Ticker

6/recent/ticker-posts

पथरिया कॉलेज में मंत्रीजी ने की माधवराव सप्रे की मूर्ति लोकार्पित.. इधर कांग्रेस कमेटी ने ब्लाको उपब्लाको में बनाये गये नवीन अध्यक्ष..

पथरिया कॉलेज में माधवराव सप्रे की मूर्ति लोकार्पित.. दमोह। प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल ने पथरिया में माधवराव सप्रे कॉलेज में उनकी मूर्ति का लोकार्पण की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल नगर परिषद पथरिया अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्माए पूर्व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र गुरू पूर्व मण्डी अध्यक्ष खरगराम पटैल संतोष दुबे महेश पटैल रमेश कुशवाह अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ नीरज दुबे प्राचार्य डॉ विनय वर्मा तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी सहित अन्य अतिथि मंचासीन थे।

इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा हिंदी साहित्य में पूरे देश में अपना नाम कमाने वालेए नाम रोशन करने वाले माधवराव सप्रे कॉलेज में उनकी मूर्ति का लोकार्पण हुआ। यह बहुत दिनों से मांग थी कि यहाँ पर माधवराव सप्रे की मूर्ति का लोकार्पण हो मूर्ति लगे। उन्होंने कहा संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और राजेन्द्र गुरुजी ने हमेशा इस काम के लिए प्रोत्साहित भी किया और उसमें जो व्यवस्थाएं दे सकते थे उन व्यवस्थाओं को देने का काम भी किया। श्री पटेल ने कहां आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में उनके कृतित्व उनके व्यक्तित्व के बारे में उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी हो। इसके लिए साल में एक बार कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित हो इसके लिए मैं यहाँ कॉलेज प्रबंधन को भी कहना चाहता हूँ और पथरिया के जो खास सभी लोग हैं उनको भी कहना चाहता हूँ।

पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा महाविद्यालय की बाउंड्री वाल के लिए उपलब्ध राशि के अलावा जो आवश्यक राशि की जरूरत होगी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने महाविद्यालय की पुस्तकालय के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि आवश्यक स्टाफ की पूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी। राज्य मंत्री ने महा विद्यालय में दो हाई मास्क लाइट लगवाने के लिए भी कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र गुरू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। 

कांग्रेस ने ब्लाको उपब्लाको में बनाये गये नवीन अध्यक्ष.. दमोह। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रभारी हरीश चौधरी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानक पटेल से जिले के वरिष्ठ कांग्रेस की सहमति से जिले के ब्लाको में उपब्लाकों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है जिनमें पथरिया ब्लाक से प्रदीप पटेल, बढ़ियागढ से सतीश लोधी, नरसिंहगढ़ उपब्लाक से आसाराम चौधरी, जबेरा ब्लाक से ओ.पी. शर्मा, तेन्दूखेड़ा ब्लाक से नीलेश यादव, नोहटा उपब्लाक से संतोष रजक, तेजगढ़ उपब्लाक से मोहन आदिवासी इसी प्रकार हटा ब्लाक से योगेश, गोलू सराफ पटेरा ब्लाक से नंद कुमार चौरसिया, हिन्डोरिया उपब्लाक से एस.एम.राही एवं गैसाबाद उपब्लाक से योगेन्द्र पटेल को बनाया गया है। उपरोक्त समस्त ब्लाको के अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की रीति नीति का प्रचार नगर के वार्डो एवं पंचायत स्तर पर करके संगठन को मजबूत करेंगे। उपरोक्त समस्त नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्षों से पूर्व विधायक अजय टंडन, प्रताप िंसह पूव्र जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन चंद जैन, मनु मिश्रा संजय चौरसिया, रजनी ठाकुर, परम यादव, प्रदीप पटैल, प्रदीप खटीक, राव ब्रजेन्द्र सींग सहित जिले के कांग्रेस पदाधिकारियां ने बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments