Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह विधानसभा उपचुनाव मैं चार अजय चार राहुल सहित 22 प्रत्याशी मैदान में.. लेकिन किसको क्या चुनाव चिन्ह दिए गए इसकी जानकारी रात 11 बजे तक जारी नहीं.. इधर BJP के राहुल के चचेरे भाई निर्दलीय वैभव सिंह हाथों में चप्पले लेकर निकले वोट मांगने के लिए..

 निर्दलीय वैभव सिंह हाथों में चप्पले लेकर प्रचार पर..

दमोह। विधानसभा उपचुनाव नामांकन प्रक्रिया के बाद नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह वितरण का दौर पूरा हो चुका है। 11 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस ले लेने के बाद अब 22 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। जिन में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के नाम से मिलते जुलते 4 अजय और भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के नाम से मिलते जुलते चार राहुल शामिल है। खास बात यह है कि भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के चचेरे भाई वैभव सिंह चप्पल चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में डटे हुए हैं और उन्होंने अपना प्रचार भी हाथों में चप्पलों को प्रदर्शित करते हुए चालू कर दिया है। जबकि निर्वाचन कार्यालय से रात 11 बजे तक यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि किस प्रत्याशी को कौन से चुनाव चिन्ह दिया गया है।
इधर 11 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने और 22 उम्मीदवारों के मैदान में बचने की जानकारी दोपहर 3 बजे के बाद जारी कर देने वाले रिटर्निंग ऑफीसर राकेश मरकाम रात 11 बजे तक किस प्रत्याशी को क्या चुनाव चिन्ह वितरित किए गए। यह जानकारी मीडिया को भी उपलब्ध नही करा सके थे। इस संदर्भ में जब निर्वाचन कार्यालय में संपर्क करने की कोशिश की गई तो बताया गया कि अगले दिन इसकी जानकारी जारी की जाएगी। अभी निर्वाचन आयोग को चुनाव चिन्ह आवंटन की जानकारी भेजी गई है। जिसकी पुष्टि के बाद ही इसे जारी किया जाएगा।

कुल मिलाकर मोटे तौर पर यह कहा जा सकता है कि राष्ट्रीय राजनीतिक दलों में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह को कमल वहीं कांग्रेस के अजय टंडन को पंजा चुनाव चिन्ह तो मिला ही होगा। वही राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त दलों के अनुसार प्रत्याशियों को उनके लिए आरक्षित चिन्ह दिए गए होंगे। लेकिन जनता के बीच में सबसे बड़ी उत्सुकता अजय तथा राहुल नाम के अन्य प्रत्याशियों को जारी चुनाव चिन्ह को लेकर बनी हुई है। ऐसे में निर्दलीय  वैभव सिंह की चप्पलो की चर्चा ही फिलहाल लोग करते नजर आ रहे हैं।

नामांकन वापसी के पूर्व बने रहे सनातनी के हालात..
दमोह तहसील कार्यालय में नामांकन वापसी प्रक्रिया के दौरान दोपहर 3 बजे के पहले तक निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम वापसी को लेकर तनातनी भारी हालात बने रहे इस दौरान तहसील कार्यालय के सामने स्थित होटलों के बाहर भाजपा कांग्रेस समर्थकों के बीच में झड़प का नजारा भी देखने मिला इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रही वही मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी अशोक चौरसिया ने यह कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया कि दोनों तरफ से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है इस वजह से कोई कार्यवाही नहीं की गई।
 विधानसभा उपचुनाव में कुल 22 प्रत्याशी मैदान में..
दमोह। विधानसभा उप निर्वाचन 2021 विधान सभा क्षेत्र 55- दमोह से अधिसूचना जारी होने उपरांत 37 अभ्यर्थियों ने अपने-अपने नाम निर्देशन फार्म 30 मार्च 2021 तक 37 प्रत्याशियों ने 47 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये थे, जिनमें से 4 नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुये और 11 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापिस लिये, अब कुल 22 प्रत्याशी चुनाव में शेष रह गये है।

रिटर्निंग आफिसर राकेश सिंह मरकाम ने बताया विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची में श्री अजय कुमार टंडन इंडियन नेशनल कांग्रेस, राहुल सिंह भारतीय जनता पार्टी, उमा सिंह लोधी भा. शक्ति चेतना पार्टी, कमलेश असाटी बुंदेलखण्ड क्रांति दल, राज पाठक ऊर्फ राजा भैया शिवसेना, रिचा पुरूषोत्तम चैबे (हरिओम) सपाक्स पार्टी तथा अकरम ऊर्फ सोनू खान, इंजी. अजय भैया, अजय भैया ठाकुर, अजय, अमजद खान, आशीष ऊर्फ सन्यासी, नवाब खान, मगन आदिवासी, मुन्नालाल, राहुल भैया जी, राहुल भैया, राहुल एस, वैभव सिंह, केएन शुक्ला एडवोकेट, शंकर जाटव शंकर कबाड़ी एवं मो. सफीक खान निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शामिल है।

जिन्होंने नाम निर्देशन पत्र लिये वापस उनमें ऊमरी निवासी मुन्नालाल पटैल, ग्राम अथाई पो. मारूताल निवासी चन्दूसिंह मरावी, गाड़ी खाना दमोह नया बाजार नं. 3 बाल्मीकि वार्ड निवासी अकरम भाई, ग्राम हिरदेपुर दमोह निवासी भूपेन्द्र कुमार, ग्राम अभाना निवासी अजय रैकवार, ग्राम पिपरिया तुरकाई पो. सरखड़ी निवासी प्रमोद पटैल, नया बाजार नं.04 डॉ पाठक के पास दमोह निवासी शेख मकसूद “बाबा भाई”, ग्राम अभाना निवासी अजय लोधी, ग्राम खिरिया पो.ऊमरी निवासी बीएल चैधरी, फुटेरा वार्ड नं.01 पीली अटारी दमोह निवासी अभिषेक भैया एवं इटोरिया भवन के पास असाटी वार्ड नं.-02  दमोह निवासी पंकज जैन ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है।

Post a Comment

0 Comments