Ticker

6/recent/ticker-posts

बांदकपुर कोरिडोर मजबूती हेतु लाल पत्थर से निर्माण.. बगीचा में पुराने पेड़ पौधों के संरक्षण, मुख्य द्वार अतिक्रमण हटाने सहित.. मुख्यमंत्री जी के अवलोकन हेतु निवेदन पत्र सौंपा..

मुख्यमंत्री जी के अवलोकन हेतु एक निवेदन पत्र सौंपा
दमोह। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बांदकपुर धाम में कोरिडोर निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। जिसके लिए धर्म प्रेमियों शिवभक्तों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, लोकप्रिय पर्यटन संस्कृति मंत्री, मंदिर ट्रस्ट कमेटी का आभार जताया और भव्य विशाल व्यवस्थित, मजबूत कार्य हेतु अनेक श्रद्धालुओं भक्तों की ओर एक निवेदन पत्र मंगलवार को जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम दिया गया। जिसमें कुछ महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं।

कोरिडोर की मजबूती के लिए राजस्थानी लाल पत्थर से निर्माण हेतु निवेदन किया गया। देश में अनेक मंदिर पत्थरों से बने हैं। वर्तमान में अयोध्या धाम,बाबा विश्वनाथ कोरिडोर।जिले में प्रसिद्ध जैनतीर्थ कुंडलपुर में भी सुंदर निर्माण हुआ,जो बड़े क्षेत्रफल में बना है, विशाल सरोवर,पेड़ पौधों का संरक्षण,चैड़ी सड़कें।बांदकपुर धाम में भव्यता मजबूती से कार्य होने पर भीड़ ,श्रद्धालु की संख्या बढ़ेगी जिससे सभी क्षेत्रवासियों जिलेवासियों को रोजगार व्यापार बढ़ेगा। मंदिर के पीछे पुराना बगीचा है जहां अनेक पेड़ पौधों लगे हैं। उसको संरक्षित सुरक्षित कर निर्माण के लिए निवेदन किया है। अधिकांश धर्म प्रेमी जानते हैं कि प्राचीन मंदिर मुख्य द्वार पर संरक्षण प्राप्त अतिक्रमण के कारण ही मंदिर के पीछे से निर्माण कार्य अभी प्रारम्भ हुआ है। तो आने वाले समय में उस अतिक्रमण को हटाने हेतु निवेदन किया है क्योंकि कुछ अतिक्रमणकारी भू माफिया अन्य लोगों को अतिक्रमण करने उकसा रहे हैं। जिससे मंदिर की भूमि गौचर शासकीय भूमि की सुरक्षा आवश्यक है।
शिवभक्तों ने आने वाले समय में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से भी जब भी संभव हो कोरिडोर निर्माण के अवलोकन निरीक्षण हेतु निवेदन किया है। साथ ही जलभराव के प्रबंधन बचाव,मंदिर के अंदर परिसर विस्तार,कार्य की देखरेख हेतु निगरानी समिति के लिए भी निवेदन पत्र सौंपा है। सभी धर्म प्रेमी भक्तजनो ने बांदकपुर धाम में भव्य विशाल व्यवस्थित मजबूत कोरिडोर निर्माण हेतु सरकार से सुझाव विचार निवेदन पत्र के माध्यम से रखें हैं। इस अवसर पर जटाशंकर मंदिर के मोनू पाठक,जिला विकास समिति सदस्य डॉ नवीन दुबे, छात्र क्रांति दल अध्यक्ष कृष्णा पटेल, हिन्दू जागरण मंच से नित्या प्यासी, करणी सेना जिला अध्यक्ष नितिन राजपूत, सूर्यकांत द्विवेदी, नंदू यादव, मक्की राजौरिया, ठाकुर जी महाराज, चंद्रपाल परिहार, अजय मिश्रा, कमलेश दुबे, अरविंद पाठक, आशु जैन, शिवेंद्र तिवारी, भगीरथ शास्त्री, रवि डिम्हा, अनिल बैरागी, राम मिश्रा, विनय असाटी पत्रकार, महिंद्र तिवारी, हुकुम चंद जैन, मुकेश लोधी, गणेश अहिरवार, मनीष राजौरिया, शंकर गौतम आदि की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments