Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

बड़ा मलहरा विधायक प्रदुमन सिंह और दमोह से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के चचेरे भाई.. वैभव सिंह ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया.. दमोह उपचुनाव नामांकन प्रक्रिया के पाँचवे दिन 06 तथा कुल 15 लोगो ने नामांकन जमा किये..

नामांकन प्रक्रिया के पाँचवे दिन 6 ने नामांकन जमा किये.. 

दमोह। विधानसभा उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन छह नामांकन पत्र जमा किए गए जिनमें सबसे चौंकाने वाला नाम हिंडोरिया निवासी वैभव सिंह का है जिन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। उल्लेखनीय है कि वैभव सिंह भी हिंडोरिया राजघराने से ताल्लुकात रखते हैं तथा पिछड़ा वर्ग की राजनीति करने के साथ बड़ा मलहरा से भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रदुमन सिंह एवं दमोह से भाजपा प्रत्याशी और मप्र वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक के चेयरमैन राहुल सिंह के चचेरे भाई वैभव सिंह है। इनका नामांकन दाखिल करना चर्चा का विषय बना हुआ है।

 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन 2021 क्षेत्र दमोह -55 में अधिसूचना जारी होने के उपरांत रिटर्निंग आफिसर श्री राकेश सिंह मरकॉम के समक्ष पाँचवे दिन 27 मार्च को 06 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये है। जिनमें नया बाजार नं 02 दमोह के अकरम पिता मु. कलीम ने निर्दलीय, बगला नं 03 अभिनाश कॉलोनी नया गल्ला मंडी दमोह के श्रीमति कुमुदनी शुक्ल पति पीएन शुक्ला ने निर्दलीय, नया बाजार नं 04 डॉ पाठक के पास दमोह के शेख मकसूद पिता शेख महबूब ने निर्दलीय, ग्राम खिरिया पोस्ट ऊमरी तहसील दमोह के वी एल चैधरी पिता सुन्ना ने निर्दलीय, ग्राम खैरूवा पो आ हिण्डोरिया तहसील दमोह के श्री वैभव पिता हरीन्द्र ने निर्दलीय एवं ग्राम अथाई पो मारूताल तहसील दमोह के श्री चन्दू गौंड़ पिता हरि सिंह गौंड़ ने गौंडवाना गणतंत्र पार्टी से अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये है। इस प्रकार अभी तक कुल 15 लोगो ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा हो चुुके हैं।

Post a Comment

0 Comments