Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 56 मौत.. अक्टूबर के 24 वे दिन 9 नए पाजेटिव केस मिले.. अभी 326 रिपोर्ट आना शेष.. टोटल केस 2067, ठीक हुए 1837.. नए मरीजों में 14 साल की बालिका से लेकर 79 साल के बुजुर्ग तक शामिल..

 अक्टूबर के 24 वे दिन 9 नए कोरोना पाजेटिव केस मिले.. 

दमोह। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है इस बात की पुष्टि आज जारी मेडिकल बुलेटिन में स्वस्थ्य विभाग द्वारा की गई है। इधर अक्टूबर के 24 वे दिन आई सेंपल जांच रिपोर्ट में 9 नए संक्रमित मरीज मिले है। जबकि अभी 326 लोगो के सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में अब टोटल कोविड केस 2067 बताए गए है वही ठीक हुए लोग 1837 हो गए है।

24 अक्टूबर को जो 9 नए मरीज मिले हैं उनमें 3 फीमेल और 6 मेल है। मेल मरीजो में 17 वर्ष के किशोर से लेकर 79 वर्ष के बुजुर्ग तक शामिल है। जबकि फीमेल मरीजो में 14 साल की बालिका से लेकर 48 साल की ग्रहणी तक शामिल है। इधर आज नए मरीज मिलने पुराने मरीजों के ठीक होने और मेडिकल बुलेटिन की जो जानकारी जारी की गई है उसमें भी कल की तरह विसंगति भरे हालात देखने को मिल रहे हैं।

मेडिकल बुलेटिन में आज भी गफलत के हालात.. 

कल के स्वास्थ्य बुलेटिन में टोटल केसों की संख्या 2060 थी। आज 9 नए मरीज मिलने से यह संख्या 2069 होती है। लेकिन आज के मेडिकल बुलेटिन में यह संख्या 2067 बताई गई है। इसी तरह आज कोरोना की जंग जीतने वालेेे मरीजों की संख्या 18 बताई गई है। जबकि कल तक की टोटल संख्या 1805 थी। जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1823 हो रही है लेकिन आज की मेडिकल बुलेटिन में ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या 1837 बताई गई है। जिससे सााफ होता कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ गड़बड़ी हो रही है..

Post a Comment

0 Comments