Ticker

6/recent/ticker-posts

अक्टूबर के नौवें दिन 14 पॉजिटिव रिपोर्ट.. नए मरीजों में 10 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक शामिल.. इधर पचास पुराने मरीजों ने जीती कोरोना की जंग.. अभी 482 लोगों की कोविड-19 सेंपल रिपोर्ट आना शेष..

 अक्टूबर के नौवें दिन आई 14 पॉजिटिव रिपोर्ट.. 

दमोह। अक्टूबर के नौवें दिन 14 पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने से जिले में टोटल कोविड-19 केसों की संख्या 1890 हो गई है। इधर 50 योद्धाओं ने कोरोना को मात देकर फिर से स्वस्थ्य काया को प्राप्त किया है। जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1394 हो गई है। आज जो नए मरीज मिले हैं उनमें 10 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक शामिल है।

दमोह की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तक टेस्ट हेतु भेजो गए प्रकरण 24027 है। रिपोर्ट प्राप्त 23684 इसमें 1890 पॉजिटिव, ठीक हुए व्यक्ति 1394 और 482 की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में आज जो 14 पॉजिटिव केस सामने आए हैं उनमें फीमेल मरीज 40 और 50 वर्ष की है। जबकि मेल मरीज 10 से 80 वर्ष के बीच के है। नए मरीजो में दमोह की मोरगंज गल्ला मंडी क्षेत्र में 2 नए मरीज मिले हैं। स्टेशन चैराहा, बस स्टैंड, नया बाजार नंबर दो, धरमपुरा, सिविल वार्ड 3 आदि क्षेत्रों से एक-एक मरीज मिला है। वहीं ग्रामीण इलाकों मे मडियादो, गंजबरखेरा, उमरी, नरसिंहगढ, जबेरा से एक एक तथा देवगढी हटा से 02 लोगो की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। 

आज जो 50 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए है उनमें तेंदूखेडा कोविड केयर सेंटर से 01, विवेका नंद कोविड केयर सेंटर से 04 एवं डीसीएससी वार्ड दमोह से 02 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए। जबकि 43 अन्य मरीज जो होम क्वोरेंटाईन थे या बाहर की अस्पतालों में थे उन्होंने भी आज स्वस्थ्य होकर कोरोना को मात देने वालों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। 

Post a Comment

0 Comments