Ticker

6/recent/ticker-posts

सितंबर के 12 वे दिन 76 पाजेटिव रिपोर्ट में 3 रिपीट केस.. इधर रिपोर्ट आने के पहले एक पटवारी की मौत.. नए संक्रमितों में दमोह, हटा, तेंदूखेड़ा क्षेत्र के भाजपा नेताओं के नाम भी शामिल.. बाजार के दिन भीड़ रोकने रविवार को साप्ताहिक अवकाश..

76 पाजेटिव रिपोर्ट में 3 रिपीट केस, एक की मौत 
दमोह। कोविड-19 रिपोर्ट के मामले में शनिवार 12 सितंबर 2020 का दिन सबसे अधिक धमाकेदार रहा है। आज 76 पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है जिनमें तीन रिपोर्ट रिपीट है। आज की रिपोर्ट आने के पहले ही चौपरा क्षेत्र में एक कोरोना संक्रमित पटवारी की सांसे थम गई। इधर कोरोना के लगातार बढ़ते बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बाजार के दिन एकत्रित होने वाली भीड़ का दबाव कम करने के लिए प्रशासन ने रविवार को साप्ताहिक अवकाश का ऐलान कर दिया है। जिससे अब दमोह शहर में बाजार के दिन दुकानें बंद रहेंगी।
सितंबर के 12 वे दिन सामने आए 73 नए केसों को मिलाकर जिले में टोटल कोविड-19 केसों की संख्या बढ़कर 1081 हो गई है। इधर 7 मरीजों की कोरोना की जंग जीत कर घर वापसी से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 657 हो गई है। आज मिले मरीजों में हटा भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष, तेंदूखेड़ा क्षेत्र में पंप संचालक युवा भाजपा नेता, दमोह की एक भाजपा नेत्री और साहित्यकार, एक सहायक सब इंस्पेक्टर, एक प्रधान आरक्षक सहित शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज शामिल है।  जबकि अभी 283 रिपोर्ट आना शेष है।
आज जिन मरीजों की पाजेटिव रिपोर्ट सामने आई है उनमें बनवार चौबीसा क्षेत्र के एक पटवारी का नाम भी शामिल है। लेकिन इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के पूर्व ही उनकी सांसें थम चुकी थी। समय रहते स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी लग जाने पर उनका अंतिम संस्कार प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप संपन्न कराने के निर्देश दिए गए। 
प्रशासन द्वारा जारी 76 पॉजिटिव केस की डिटेल
दमोह जिले में आज 12 सितंबर को 76 केस सामने आए हैं, इनमें 03 केस रिपीट हुये हैं, इस प्रकार कुल 73 केस हैं। इसमें मेल 48 तथा फीमेल 28 मरीज हैं, फीमेल में 15 से 80 वर्ष तक के मरीज है। इधर मेल में 13 से 80 वर्ष के मरीज शामिल हैं। आज की पाजेटिव रिपोर्ट में तीन गुल्ली से 03, बडी दमोह से 01, फुटेरा वार्ड नं. 02 दमोह से 01, वर्धा हटा से 01, हिण्डोरिया से 03, नया बाजार नं. 01 दमोह से 02, डिगसर हटा से 02, शांति नगर कॉलोनी दमोह से 01, वार्ड नं. 08 टण्डन बगीचा से 01, नया बाजार नं. 02 दमोह से 01, बरखेडा दमोह से 01,
बलाजी वार्ड हटा से 02, बजरिया वार्ड नं. 03 दमोह से 01, वार्ड नं. 12 पथरिया से 02, फतेहपुर दमोह से 01, सागरनाका दमोह से 02, मुरली मनोहर वार्ड हटा से 03, वार्ड नं 06 हिण्डोरिया से 01, पलंदी चैराहा दमोह से 01, पुराना बाजार वार्ड नं. 02 दमोह से 02, मागंज वार्ड नं. 04 दमोह से 01, खजरी मुहल्ला दमोह से 01, मगरोन हटा से 01, सिविल वार्ड नं 04 से 01, वैशाली नगर दमेाह से 04, टण्डन बिल्डिंग दमोह से 01, इंदिरा कॉलोनी दमोह से 01, शौभानगर दमोह से 01, जबाहर वार्ड हटा से 03, हिनौता हटा से 01, वार्ड नं. 01 पथरिया से 02, वार्ड नं. 09 पथरिया से 01, वार्ड नं. 02 पथरिया से 01, इमलिया माला से 01, दमोह से 02, बरखेडा दमोह से 01, वार्ड नं. 01 सातासा रोड से 01, सिविल वार्ड नं. 03 से 01, सिमरी से 01, हटा से 01, घटेरा से 01, सिविल वार्ड दमोह से 01, जबेरा नया बाजार से 03, तिरगढ़ से 02, एसपीएम नगर दमोह से 01, बडापुल दमोह से 01, जबलपुर नाका दमोह से 01, सिविल वार्ड नं. 07 दमोह से 01, टण्डन बगीचा से 01, मागंज वार्ड नं. 05 दमोह से 01, चैपरा जबेरा से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।

Post a Comment

0 Comments