Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

विद्युत वितरण कंपनी सागर के मुख्य अभियंता ने ली दमोह जिले के बिजली अधिकारियों की क्लास.. केम्प लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं को निराकृत कर.. शासन द्वारा प्रदत्त छूट का लाभ देने के निर्देश.. शत-प्रतिशत वसूली नहीं होने पर निलंबन की कार्यवाही ..

शत-प्रतिशत वसूली नहीं होने पर निलंबन की कार्यवाही 
दमोह। म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. दमोह वृत्त की मासिक समीक्षा बैठक वृत्त कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। के.एल. वर्मा, मुख्य अभियंता (सागर क्षेत्र) द्वारा ली गई, बैठक में व्ही.डी. पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता, डी.के. सोनी, प्रशांत सिंह, एस. के. त्रिपाठी, आर.के. जैन एवं अमित चैहान कार्यपालन अभियंता के साथ सहायक अभियंता एवं 21 वितरण केन्द्रों के जूनियर इंजीनियर बैठक में उपस्थित रहे।
मुख्य अभियंता द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा निर्धारित किये गये अनुसार विद्युत सप्लाई सुनिश्चित की जावे। केम्प लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं को निराकृत करते हुए शासन द्वारा प्रदत्त की गई छूट का लाभ दिया जावे। माह जून हेतु निर्धारित लक्ष्यों के विरूद्ध किये गये राजस्व संग्रहण एवं अन्य सम्बंधित कार्यो की वितरण केन्द्रवार समीक्षा की गई
 जिसमें अत्याधिक कम राजस्व वसूली वाले वितरण केन्द्र हटा ग्रामीण, मडियादों, पथरिया ग्रामीण, हिनौता, पटेरा, नरसिंहगढ़, हिण्डोरिया, तारादेही, बनवार, तेजगढ़ एवं बांसा के वितरण केन्द्र प्रभारियों को अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा एक सप्ताह में माह जुलाई हेतु निर्धारित राजस्व वसूली लक्ष्यों के अनुरूप वसूली करने निर्देशित किया गया, साथ ही आगामी माहों में लाइन लाॅस कम करने एवं सभी उपभोक्ताओं से शत-प्रतिशत वसूली की जावे अन्यथा की स्थिति में निलंबन की कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments