Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह में कोविड 19 केस फिफ्टी पार.. 4 नए मरीज मिलने से टोटल कोरोना केसेस हुए 52.. इधर दो और मरीजो के स्वस्थ होने से घर लौटने वालो की संख्या हुई 32.. स्वस्थ हुए मरीजों को स्टाफ ने हंसी खुशी विदा किया.. कहा सभी जीतेंगे कोरोना की जंग..

मुस्कुराते हुये स्वस्थ्य हो अपने घर जायें-डॉ संगीता त्रिवेदी
दमोह। कांट्रैक्ट हिस्ट्री के जरिए कोरोना केसों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। हटा निवासी संक्रमित परिवार के चार और सदस्यों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में अभी तक के केसों की संख्या बढ़कर 52  हो गई है। हालांकि इनमें से 32 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जिनमें आज स्वास्थ्य 2 मरीज भी शामिल है। जिला अस्पताल में कोर्णाक जंग जीत कर स्वस्थ हुए 2 मरीजों को झांसी खुशी विदा किया गया।
जिले में खुशियों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है, जिला चिकित्सालय से आज दो कोविड-19 पॉजीटिव के स्वस्थ्य होने उपरांत आज छुट्टी दी गई, इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एवं नर्सेस से पुष्पगुच्छ भेंट किये और ताली बजाकर ससम्मान बिदाई दी गई। स्वस्थ्य होने वाले दोनो व्यक्तियों ने डॉक्टर एवं नर्सेस द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने कहा दमोह का सौभाग्य है कि जितने भी कोविड-19 मरीज है वह सभी स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घर जा रहे हैं। दमोह से एक कोविड-19 मरीज सीरियस थी, जो सागर रिफर की गई थी, अब वह भी स्वस्थ्य हो रही है। डॉ त्रिवेदी ने कहा दमोह में कोविड-19 के मरीज तो निकल रहे हैं, लेकिन खुशी की बात यह है कि सारे स्वस्थ्य होकर यहां से जा रहे है। उन्होने कोविड-19 की टीम को बधाई देते हुये कहा ऊर्जावान डाँक्टर्स, स्टॉफ नर्स तथा जो भी कोविड हेल्थ सेंटर मे पदस्थ है, उन ने अपनी जान की परवाह न करते हुये अच्छी सेवा की है। समाज मे देखने को मिलता है जो कोरोना पॉजिटिव मरीज होते है, उनके रिश्तेदार तक उनके पास आने से डरने लगते है इसके वावजूद भी हमारे स्टॉफ ने लगन एवं दिल से पॉजिटिव मरीज की सेवा की है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुये कहा कोविड सेंटर मे आने वाले सभी मरीज ऐसे हंसते मुस्कुराते हुये स्वस्थ्य होकर अपने घर जायें।
आरएमओ डाँ दिवाकर पटेल ने कहा आज दमोह जिला चिकित्सालय से दो कोरोना मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं, जिनमें एक कसाई मंडी दमोह एवं एक ग्राम रसीलपुर का मरीज है। उन्होंने कहा दमोह जिले मे 20 एक्टिव केस है, जिसमें एक मरीज सागर, 2 मरीज पथरिया, 6 हटा, 1 हिण्डोरिया में उपचारत है, इसके अतिरिक्त मरीज दमोह जिला चिकित्सालय के डीएससी वार्ड मे उपचाररत् है। उन्होने कहा सभी पेंशेट स्वस्थय है, सभी के वाईडल नॉर्मल चल रहे है, उनको किसी भी प्रकार की कोई पेरशानी नही है, निकट भविष्य मे उनकी भी छुटटी की जायेगी। जिले मे जितने भी कोविड मरीज आए है, उतने ठीक होकर अपने घर वापिस भी गये है, कोरोना मरीज दिन व दिन बढ तो रहे है लेकिन उसी संख्या में ठीक भी हो रहे है।
एक मरीज को गंभीर अवस्था मे समय रहते जिला अस्पताल द्वारा सागर बीएमसी मे भर्ती किया गया था, उसकी हालत मे अब सुधार है, उनके परिजन का कहना था, दमोह जिला चिकित्सालय ने समय रहते हमे सागर पहुँचा दिया, जिससे अब सुधार हो रहा है। प्रशासनिक अधिकारियो की भी चिंता है जिले मे जितने भी कोविड के मरीज हो वह पूर्ण स्वस्थ्य हों, घबराने की जरूरत नही है शासन द्वारा दिये निर्देशों का पालन करें, अनावश्यक बाहर ना निकले, शादी विवाह में ना जायें, अभी जो भी केस आ रहे है, वह एक जगह भीड एकठा होने की वजह से आ रहे है। उन्होने सभी से अपील की है कि थोडी सी बुराई चल जायेगी लेकिन जीवन किसी का बच जायेगा, हमारे द्वारा किसी का अहित नहीं हो पायेगा, ऐसे सामाजिक कार्यक्रम मे ना जायें, सभी अपना-अपना बचाव करके चलें।

Post a Comment

0 Comments