Ticker

6/recent/ticker-posts

संजय यादव के जिला व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष मनोनीत होने पर व्यापारी साथियों ने फूलमालाए पहनाकर खुशियां मनाई.. इधर जिला व्यापारी संघ के वरिष्ठ सदस्यों ने मनोनयन को असंवैधानिक बताया.. किशोर अग्रवाल ने पत्र विज्ञप्ती जारी कर आपत्ति जताई..

संजय यादव जिला व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष बने
दमोह। जिले के वरिष्ठ व्यापारियों और सभी संघों की इकाइयों की मौजूदगी में जिला व्यापारी महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें जिला व्यापारी महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष श्री अजीत कंडया, हंसानंद आहूजा, गिरीश नायक, नन्दलाल आयलानी एवं कमलजीत सिंह मक्कड़ की अनुशंसा पर समस्त व्यापारियों की सर्व सम्मति से व्यापारियों की आवाज शासन प्रशासन तक उठाने वाले संजय यादव को जिला व्यापारी महासंघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
  इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष अजीत कंडया ने कहा कि युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद पर रहते हुये संजय यादव ने व्यापारियों के हित मे अतुलनीय कार्य किया है। जिनकी मे और जिले के एक एक व्यापारी सराहना करते है। विगत तीन वर्षो से हर क्षेत्र में उनकी सक्रियता को देखते हुए।यह वड़ा उत्तर दायित्व मे उन्हे सौपता हूं। वरिष्ठ व्यापारी गिरीश नायक ने बताया कि महासंघ चारों विधानसभा में अपने मंडल अध्यक्ष नियुक्त कर चुका है। वरिष्ठ व्यापारी हासानंद ने कहा कि वर्तमान समय की मांग को देखते हुए हम बहुत दिनों से एक ऐसी व्यक्ति की खौज कर रहे थे जो  सक्रिय और ऊर्जावान हो वो सभी बाते मे संजय यादव मे देख रहा हूँ। इसलिए 45 वर्षों से संचालित महासंघ कि जिम्मेदारी श्री यादव को सौंपते हुये मुझे हर्ष हो रहा है। 
इस महासंघ के संरक्षक मंडल अजीत कंडया, हासानंद आहूजा, गिरीश नायक, कमलजीत सिंह मक्कड़, नंदलाल आयलानी, सचिव प्रेम आहूजा, महामंत्री राजीव गांगरा, सह-सचिव पदम इटौरिया, कोषाध्यक्ष मनोहर खत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बबलू नायक, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी,मनोज मलैया,रोहित गुप्ता,मनोज चौरसिया, लखन गुप्ता, नीलेश ताम्रकार, राकेश लालवानी,विधुत जैन, विशाल खटीक, भूपेन्द्र चौरसिया, रवि खटीक, शोभित गुप्ता, सलाहकार पद पर सच्चादानंद कोटवानी, राजेश असाटी, सेवंत गुजराती, अखिलेश जैन, सतनाम गांधी, सौरभ खजरी, समद जर्दा, रमेश अग्रवाल, कैलाश शैलार, संतोष गांगरा, राजकुमार छत्तानी, पप्पू पथरिया, अमरीश अग्रवाल, हरीश आहूजा, हरीश नागदेव, प्रकाश आहूजा जिला मंत्री दिनेश राठौर, देवेन्द्र राजपूत, दिलीप अग्रवाल, जयराम आहूजा, रवि असाटी, सुनील रोहणा, कैलाश केवलानी, धर्मेन्द्र असाटी, पकंज गंगावानी, प्रीतम संगतानी, अमित वर्मा, नदीम सौदागर, टोनू लालवानी, काकू आप्सन, उमेश असाटी, मनीष यादव, प्रवेश गुप्ता, कपिल लखेरा, छौली वासवानी, सतीश छत्तानी मीडिया प्रभारी सुमित आर्जव, मिन्टू माखीजा, मोहित जसूजा, रजत लछवानी, अनुराग बजाज को नियुक्त किया है।
 नव नियुक्त जिला व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजय यादव ने अपनी नियुक्त पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुझे जो दायित्व दिया है। मै प्रयास करूंगा कि मे व्यापारियों के विश्वास को पूर्ण कर सकूं।
 वरिष्ठ सदस्यों ने मनोनयन को असंवैधानिक बताया
संजय यादव को जिला व्यापारी महासंघ का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने के बाद जिला व्यापारी संघ के पूर्व पदाधिकारियों और वरिष्ठ सदस्यों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने इस मनोनयन और निर्वाचन प्रतिक्रिया को असंवैधानिक बताते हुए पत्र विज्ञप्ति जारी करके आपत्ति दर्ज कराई है।
जिला व्यापारी महासंघ के पूर्व पदाधिकारी एवं साइकिल व्यापारी संघ से जुड़े किशोर अग्रवाल ने बताया कि जिला व्यापारी संघ के पूर्व पदाधिकारी और वरिष्ठ सदस्य जल्द ही एक बैठक करके सच्चाई उजागर करेंगे। उन्होंने इस मनोनयन प्रक्रिया को जिला व्यापारी संघ के संविधान के विपरीत और एक तरफा बताते हुए कहा कि जिला व्यापारी महासंघ एक गरिमा में संस्था है जिसके पदाधिकारियों के चुनाव में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता रखी जाती है साथ ही संगठन के विभिन्न महा संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य मिलकर अध्यक्ष का चुनाव करते हैं ऐसे में रातो रात चुपचाप अध्यक्ष का मनोनयन और पदाधिकारियों का चयन हो जाना आश्चर्य से कम नहीं है जिस पर उनके द्वारा आपत्ति दर्ज कराई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments