साल का सबसे छोटा दिन आज 21 दिसंबर-सारिका
रविवार (21 दिसंबर) को आप दिन के काम जल्दी निपटा लें । आज दिन जल्दी बीतेगा क्योंकि आज की रात इस साल की सबसे लंबी रात है । नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि खगोल विज्ञान की भाषा में इस घटना को विंटर सोल्स्टिस कहा जाता है जिसमें आज सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लबंवत होने जा रही हैं । यह स्थिति आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 33 मिनिट पर होगी । इस समय के बाद सूर्य की कर्क रेखा की ओर उत्तरायण यात्रा आरंभ होगी ।
सारिका ने इसका वैज्ञानिक कारण बताया कि पृथ्वी अपने अक्ष पर साढ़े तेईस डिग्री झुकी हुई सूर्य की परिक्रमा कर रही है । इस परिक्रमा के दौरान आज उत्तरी गोलार्द्ध सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर है । इस समय उत्तरी गोलार्द्ध पर सूर्य की किरणें तिरछी पड़ती हैं । आज के बाद धीरे-धीरे दिन बड़े होने लगेंगे । आज का छोटा दिन भी अलग – अलग स्थानों के लिये अलग-अलग अवधि का होगा । जहां मध्यप्रदेश के नगरों मे यह लगभग 10 घंटे 44 मिनिट होगा तो उत्तर भारत के नगरों मे यह और भी अधिक छोटा होगा । वहीं दक्षिण भारत में यह मध्यप्रदेश के नगरो से अधिक लंबा होगा ।
तो तैयार हो जाइये आज संडे की सबसे लंबी रात और छोटा दिन मनाने के लिये । सारिका घारू
नगर सूर्यादय सूर्यास्त दिन की अवधि
रायसेन 06:55 शाम 5:37 10 घंटे 42 मिनिट 04 सेकंड
भोपाल 06:57 शाम 5:39 10 घंटे 42 मिनिट 21 सेकंड
उज्जैन 07:03 शाम 5:46 10 घंटे 42 मिनिट 40 सेकंड
नर्मदापुरम 06:54 शाम 5:39 10 घंटे 44 मिनिट 25 सेकंड
हरदा 06:56 शाम 5:42 10 घंटे 46 मिनिट 06 सेकंड
बैतूल 06:52 शाम 5:40 10 घंटे 47 मिनिट 49 सेकंड


0 Comments