दमोह में
पथरिया में अटल वाटिका का लोकार्पण..
दमोह। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद करना चाहता हूँ कि उन्होंने फतेहपुर में रिंग रोड की स्वीकृति दे दी जिसका पथरिया में 195 करोड़ की लागत से वायपास निमार्ण किया जायेगा। इस परियोजना में दो फ्लाई ओवर ओवरब्रिज शामिल होंगे। एक बोतराई की तरफ और दूसरा दूसरी दिशा में इन दोनों के बनने से ही रिंग रोड का काम पूरा होगा। अगले 3.4 महीनों में सर्वे पूरा करके इसका टेंडर निकालने की कार्रवाही की जाएगी। रिंग रोड बनने से अगले 5 वर्षों में पथरिया का काफी विस्तार होगा। जैसे ही सड़क का काम शुरू होता है आसपास नए घर और बसावट आने लगती है जिसे वे असली विकास कह रहे हैं। इससे आसपास के गाँवों के आवागमन में भी काफी सुधार होगा। यहाँ पर पथरिया में अभी तक कोई पार्क नहीं था। आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म दिवस है और उनके नाम पर अटल वाटिका का आज लोकार्पण हुआ।
हटा में अटल सुशासन भवन का भूमिपूजन..
दमोह। हटा के लोगों को हदय से बधाई कि उनको एक सुव्यवस्थित जनपद का भवन मिलेगा। श्रद्धेय अटल जी की जन्मजयंती पर 2474 पंचायत भवनों को बनाने का सौभाग्य मुझे और मेरे विभाग को मिल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभारी हूं कि उन्होंने पंचायत को उसके पंचम वित्त के लिए लगभग 6000 करोड़ रूपये इस बार दिए थे । दिसंबर 2026 तक मध्य प्रदेश का कोई भी गांव ऐसा नहीं होगा जहां कोई कहे कि हमारे पास मरघट श्मशान की जमीन नहीं है फेंसिंग नहीं है। अतिक्रमण होगा तो उसको भी हटाने का काम हम करेगे। तीन साल में यह कोशिश है कि हमारी हर पंचायत भवन अगर ई.पंचायत के लायक हो जाए तो वह अच्छा साबित होगा। उसमें हमने कुछ रिफॉर्म्स किए हैं पंचायत में ही दस्तावेजों की सर्टिफाइड कॉपी और खसरा.खतौनी आदि उपलब्ध हो जाए उस पर भी एक अभिनव कार्य पंचायत विभाग कर रहा है।इस आशय के विचार प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने 196 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से बनने वाले अटल सुशासन भवन हटा और हटा जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीकृत 28 सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन करते हुये व्यक्त किये। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल हटा विधायक उमादेवी खटीक जनपद अध्यक्ष हटा गंगाराम पटेल पूर्व विधायक पीएल तंतुवाय शिवचरण पटेल गोपाल पटेल सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी रही।पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा प्रधानमंत्री सड़क का चौथा चरण शुरू हो गया है जिसमें 500 की आबादी के गांव जुड़ेंगे और जो अति पिछड़ी जनजातियां हैं बैगा भारिया सहरिया अगर वे हैं तो फिर 100 की आबादी के उनके गांव इससे जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उनके लिए अलग से व्यवस्था दी है। उनको जो प्रधानमंत्री आवास है जनमन योजना के तहत उनको 2 लाख रूपये दिए जा रहे हैं क्योंकि वे बहुत छोटी संख्या में रहते हैं और दूर.दूर तक रहते हैं। नरसिंहपुर जिले में सबसे लंबी और सबसे महंगी उनके लिए एक सड़क बनी है 33 करोड़ की यहां आबादी है कुल 422 तो यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है। पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा स्कूली महाविद्यायलीन छात्र.छात्राएं और आम नागरिक जनप्रतिनिधि अधिकारी.कर्मचारी महिलाएं आदि जरारूधाम आये अटल पथ में चलकर जरारूधाम गौ.अभ्यारण का आनंद ले सकते है। संचालन शिक्षक माधव पटेल ने किया।
बटियागढ़ में अटल सुशासन भवन का भूमिपूजन
दमोह। सरकार चलाने का मतलब जनता के लिए नियम बदलने की जरूरत पड़े तो बदल जाए । जनप्रतिनिधि जनता के हित के लिए कार्य करते हैं और जरूरत के अनुसार कार्रवाई की जाती है ताकि जरूरतमंदों को नियमों के कारण योजना के लाभ से वंचित न होना पड़े। जनपद का कार्यालय सचिवालय है यह कार्यालय बेहतर और सुविधा युक्त और स्वस्थ हो इसमें रिकॉर्ड रूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम आदि सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही है यह दो एकड़ क्षेत्र में बनाए जाएंगे जिसमें आधा एकड़ क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जाएगा।





.jpeg)
0 Comments