शराब की नशे में विवाद के बाद की थी हत्या
दमोह जिले के बटियागढ़ थाना अंतर्गत बेलखेड़ी में पिछले दिनों हुई अंधी हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया गया है लेकिन मृतक मुरैना निवासी मलखान के परिजनों बारे में पता लगाना पुलिस के लिए अभी भी चुनौती बना हुआ है।
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने अंधे हत्या
कांड का खुलासा करते हुए बताया की 7 दिसंबर को बटियागढ़ थाना के बेलखेड़ी
गांव में एक खेत के समीप अज्ञात युवक की लाश मिली थी। पुलिस ने हत्या का
मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू की। ग्रामीणों
से जानकारी मिली कि बेलखेड़ी गांव का रहने वाला कलू उर्फ अजय देवलिया
मुरैना जिले से 6 दिसंबर को अपने साथ एक मजदूर को लेकर आया था। 7 दिसंबर
की रात शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी अजय ने माखन का
बाइक से पीछा करने के बाद उसे सिर के बल पटक दिया। जिससे मौके पर ही उसकी
मौत हो गई।
इसके बाद शव को ले जाकर खेत के समीप
लिटा दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसकी पुलिस के द्वारा
लगातार तलाश की जा रही थी। मृतक कि अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई केवल
उसका नाम पता चला है। ग्रामीणों ने बताया कि खेत मालिक अजय उसे अपने साथ
लेकर आया था। आरोपी को जब मुरैना से गिरफ्तार किया तो उसने कबूल किया कि वह
मजदूरों की मंडी से मृतक माखन को अपने साथ खेत पर मजदूरी करने के लिए लाया
था। जहां शराब के नशे में उसका मजदूर से विवाद हो गया और उसने हत्या कर
दी।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। एसपी ने बताया
आरोपी का मुरैना आना-जाना लगा रहता था इसलिए उसे पता था कि मजदूर किस स्थान
पर मिलते हैं। वहीं से वह मृतक को अपने साथ लेकर आया था। इस खुलासे में
पथरिया एसडीओपी प्रिया सिंधी, बटियागढ़ थाना प्रभारी रजनी शुक्ला के साथ
फुटेरा चौकी प्रभारी आनंद कुमार और साइबर सेल की टीम की मौजूदगी रही। पुलिस
ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक क्रमांक MP 34 ZC 9966 को जब्त किया है।
मंगोल में दो पक्षों के विवाद में हत्या.. बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंगोल में देव सिंह लोधी 38 वर्ष के साथ गांव के ही विश्वकर्मा परिवार के मारपीट कर हत्या कर दी। बाद उसकों डायल पुलिस वाहन 112 की मदद से बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर ड्यूटी का डॉक्टर मंसूर खान के द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने बताया है कि देव सिंह घर के बाहर बैठे हुए थे तभी विश्वकर्मा परिवार के 8 से 9 लोग आए और उसकें साथ मारपीट करने लगे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 112 की मदद से बटियागढ़ स्वास्थ्य लाया गया। जहां पर युवक को डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांचकर रही है।


0 Comments