Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह में कोरोना विस्फोट. नए 32 मरीज मिलने से एक्टिव केस 84.. अभी 489 सैंपलों की रिपोर्ट अप्राप्त.. दो दिन सोम मंगल को दमोह के10 किमी क्षेत्र में लॉक डाउन जारी रहेगा.. पथरिया फाटक, सिविल 7, इमलाई कॉलोनी आदि में नए कंटेनमेंट क्षेत्र..

 सोम मंगल को भी रहेगा दमोह के10 किमी में लॉक डाउन
दमोह। जुलाई के अंतिम दिनों में कोरोनावायरस का कहर विस्फोटक रूप लेता जा रहा है। 26 जुलाई को अभी तक के सबसे अधिक 32 मामले सामने आए हैं। जिन को मिलाकर जिले में टोटल केस 154 हो गए हैं। हालांकि अभी तक 69 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक की मौत हो चुकी है इसके बावजूद पहली बार एक्टिव केस बढ़कर 84 हो गए हैं जबकि 489 कोविड-19 सैंपल की रिपोर्ट अभी आप्राप्त है। नए केस बढ़ने शहर में नये कंटेनमेंट क्षेत्र बन गए हैं वही मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रावास में नए कोविड-19 सेंटर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजामों की तैयारी के साथ 2 दिन के लिए दमोह नगर  तथा 10 किलोमीटर के क्षेत्र में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। जिला दंडाधिकारी तरुण राठी ने उक्त आशय के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जिससे आप 27 और 28 जुलाई को दमोह नगर व10 किमी क्षेत्र में समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान, समस्त मदिरा दुकानों सहित पूर्णतः बंद रहेगें। आपात कालीन स्थिति को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। 
शासकीय कार्यालय, कार्यालयों हेतु निजी सुरक्षा एजेंसियों व आउटसोर्स एजेन्सी के कर्मचारियों, बैंक शाखाओं, एटीएम  बैंकिग कारस्पोडेन्ट, मीडिया, गैस ऐजेन्सी, कोरियर सेवायें, वेयरहाऊस, कोल्डस्टोरेज, सार्वजनिक उचित मूल्य दुकाने प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। मेडिकल दुकान, अस्पताल, पेट्रोल पंप, दुग्ध केन्द्रों को इससे छूट रहेगी, फल सब्जी मात्र हाथ ठेलों द्वारा/फेरी लगाकर ही विक्रय की जावेगी, अखबार वेण्डर को सुबह 09ः30 तक अखबार बांटने की अनुमति रहेगी, किन्ही अपरिहार्य कारणों से कहीं कोई विशेष अनुमति की आवश्यकता होने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय दमोह से अनुमति प्राप्त करना होगी।
कलेक्टर एसपी ने नए कंटेनमेंट क्षेत्र का जायजा लिया
दमोह कलेक्टर तरुण राठी और पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान शाम को पथरिया फाटक और सिविल वार्ड नंबर 7 सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर निरीक्षण किया और कंटेन मेंट के संबंध में एसडीएम श्री गगन विसेन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा निर्देशानुसार आवश्यक सभी कार्यवाही कर ली जाए, बैरिकेट्स लगा दिए जाएं, पुलिस और राजस्व तथा संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्रवाई कर उन्हें अवगत करा दिया जाए। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान ने पुलिस ड्यूटी के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आपसी समन्वय से कार्य अंजाम दिया जाए। भ्रमण के दौरान एसडीएम गगन विसेन, तहसीलदार डॉ बबीता राठौर, डॉ राकेश राय भी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने अधिकारियों से मरीजों के संबंध में चर्चा की
दमोह कलेक्टर तरुण राठी ने राजस्व और चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर आज सामने आए मरीजों के संबंध में विस्तार से चर्चा कर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम गगन विसेन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डॉक्टर ममता तिमोरी, डॉ विशाल शुक्ला, डॉक्टर राकेश राय, डॉक्टर दिवाकर पटेल, डॉ रेक्सन अल्बर्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
 पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रावास का निरीक्षण किया
दमोह कलेक्टर तरुण राठी आज शाम पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में आवश्यक सभी कार्य कराने के निर्देश प्राचार्य और नगर पालिका अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि दो दिवस में यहां सभी आवश्यक कार्य करा लिए जाएं, यहां पर आवश्यक होने पर इसका उपयोग किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments