Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह, सागर, पन्ना, कटनी, सतना व यूपी के कुछ जिलों के 49 फरार बदमाशों की गिरफ्तारी पर.. SP ने किया डेढ़ लाख से अधिक की इनामी राशि का ऐलान.. जरा गौर फरमाए.. इनमें कोई आपके आसपास का तो नहीं.. पकड़वानें वाले के नाम व पहचान को रखा जाएगा गुप्त..

49 फरारियों पर 1 लाख 51 हजार का ईनाम घोषित 
दमोह। पुलिस को चकमा देकर लंबे समय से फरार बदमाशों की एक मुश्त सूची जारी कराते हुए एसपी हेमंत चोहान ने  इनकी गिरफतारी पर डेढ़ लाख से अधिक के इनाम का ऐलान किया है। खास बात यह है कि इनमें से अनेक बदमाश पुराने केसों में लंबे समय से फरार चल रहे है। हो सकता है कि इनके बदमाशी कार्यकाल के पुलिसकर्मी रिटायर हो गए हा तबादले पर दूसरी जगह चले गए हो तथा पुलिसकर्मी इनकी पहचान से अनभिज्ञ हो जिससे यह आराम से फरारी के दिन काट रहे हो। ऐसे में यदि आपके मुहल्ला पड़ोस या गांव का कोई फरार बदमाश इनमें शामिल हो तो इनाम पाने का यह सुनहरा मौका नहीं चूके। क्यों कि पकड़वाने वाले के नाम तथा पहचान को भी गुप्त रखने का ऐलान एसपी ने किया है।
दमोह एसपी हेमंत चैहान ने 16 जून मंगलवार को दमोह जिले के  04 अज्ञात, 01 फरार आरोपियों पर 3-3 हजार रूपये के मान से 15 हजार रूपये , 42 स्थायी वारंटी पर अलग-अलग प्रकरणों में 3-3 हजार  के मान से 1 लाख 26 हजार रूपये तथा 2 प्रकरणों में 5-5 हजार रूपये के मान से 10  हजार रूपये, कुल 01 लाख 51 हजार रूपये के ईनाम घोषित किये है।  इन 49 बदमाशों में दमोह जिले के अलावा सागर, पन्ना, सतना जिले के अलावा यूपी व अन्य थाना क्षेत्रों के निवासी फरार बदमाश शामिल है।प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत हुये थाना तेजगढ़ के अपराध क्रमांक 84 2017  धारा 363 के प्रकरण में अज्ञात आरोपी (संदेही गुड्डू रैकवार पिता हल्केदा रैकवार उम्र 18 साल निवासी परासई थाना तेजगढ़), थाना तेजगढ़ अपराध क्रमांक 91 2020 धारा 363 के प्रकरण में अज्ञात आरोपी, थाना जबेरा अपराध क्रमांक 93 2020 धारा 363 के प्रकरण में अज्ञात आरोपी, थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 97ध्2020 धारा 363 के प्रकरण में अज्ञात आरोपी तथा थाना नोहटा के अपराध क्रमांक 286 2020 धारा 379 के प्रकरण में फरार आरोपी धरमू ऊर्फ धरमदास पिता खिलान यादव उम्र 52 साल निवासी अभाना थाना नोहटा  प्रत्येक अज्ञात  एवं फरार अपराधी पर 03-03 हजार रूपये के मान से 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
इसी प्रकार जिला दमोह के थानों के संपत्ति संबंधी अपराधों में फरार अपराधियों  के विरूद्ध विभिन्न न्यायालयों में स्थायी 44 गिरफ्तारी वारंट संबंधित थाना प्रभारियों के पास तामीली हेतु लंबित है, जिनकी गंभीरता पूर्वक तलाश की जा रही है, किन्तु स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है, इनमें कोतवाली दमोह भारती ऊर्फ भगवती पति इंदुर लोधी साकिन गोलपट्टी साकिन कुम्हारी केश नं.-4035 08 धारा 379, हरि पिता मूलचंद सोनझरी कैदो की तलैया दमोह केश कं.-4775 0 धारा 380, रमन पिता राजू अहिरवार निवासी किशुन तलैया दमोह केश 2376 06 धारा 380, लकी पिता मुन्ना ऊर्फ गुल्ली बसोरी नि.कैदो की तलैया केश 3109 06 धारा 457,380 ताहि, सुशील पिता उत्तमचंद जैन निवासी नया बाजार दमोह केश 657 05 धारा 457,380 ताहि, भूरा ऊर्फ भहीम पिता मुन्ना बिलवारी मुहल्ला दमोह केश 2547 08 धारा 457,380 ताहि, धर्मेंन्द्र पिता यशवंत ठाकुर उम्र 27 साल असाटी वार्ड दमोह केश 96109 धारा 379, नथ्थू पिता पंचमलाल अहिरवार नि.ग्वाला बाबा के पास बजरिया दमोह केश 1659 08 457,380 ताहि, सलीम पिता मोह. फारूक निवासी सरवाईब कटनी केश 751ध्18 धारा 379, अस्सू ऊर्फ आशीष पिता हरिराम विश्वकर्मा इमलाई शक्ति मुहल्ला दमोह  केश 996 12 धारा  457,380 ताहि,  जाहर सिंह पिता कमल सिंह लोधी निवासी जमुनिया थाना पथरिया केश 901218ध्10 धारा 457,380 ताहि, रक्कू ऊर्फ राकेश पिता मूलचंद कोरी नि. कैदो की तलैया दमोह केश 696 15 धारा 457,380 ताहि, अभिषेक ऊर्फ छोटा पिता शोभाराम नि. जमुनिया पटेरा केश 284 19 धारा 379,201 ताहि, आशीष पिता हरिराम विश्वकर्मा उम्र19 साल पिपरिया गोपाल थाना गढ़ाकोटा हाल शक्ति मुहल्ला दमोह केश 89518 धारा 457,380 ताहि, नईम ऊर्फ कल्लू पिता सलीम खान उम्र 36 साल बिलवारी मोहल्ला केश 1947 14 धारा 379, दुर्गेश पिता जगन्नाथ उपाध्याय नि. सिंधी कैंप दमोह केश 146 04 धारा 381 तथा राजकुमार पिता भागू काछी निवासी बांसा तारखेड़ा दमोह देहात केश क्रमांक 2209 07 धारा 457,380 ताहि के तहत 03-03 हजार रूपये के मान से स्थायी गिरफ्तारी वारंट संबंधित थाना प्रभारियों के पास तामीली हेतु लंबित है
इसी प्रकार थाना पथरिया के तहत रामप्रसाद पिता बसोरे रैकवार नि. पथरिया केश क्रमांक 420 98 धारा 457,380, बाल किशन पिता बब्बू  अहिरवार नि. बांसा केश 261 08 धारा 457,380 ताहि,बैजनाथ पिता टक्टू ऊर्फ छिग्गे ढीमर नि. पथरिया केश 265 01 धारा 379, सुनील पिता अमोल सिंह राजपूत नि. ततरवारा थाना बंडा जिला सागर केश 206 08 धारा 379, थाना हटा के तहत रक्कू ऊर्फ राकेश पिता डालचंद रैकवार नि. रामगोपाल जी वार्ड हटा केश कमांक 1116 16 धारा 379 एवं 1115 15 धारा 379, किशन पिता कंदी साहू मुरली मनोहर वार्ड हटा, केश 548 97 धारा 457,380 ताहि, पूरन पिता अजुद्दी कोरी नि. कमला नेहरू वार्ड हटा केश 929 2000 धारा 379, गोलू ऊर्फ इमरत पिता धनसिंह रैकवार नि. तिली थाना गोपालगंज सागर केश 70 15 धारा 379,201 ताहि, मनोज पिता कामता प्रसाद वर्मा नि. सबास थाना सादक गांजीपुर उ.प्र. 70ध्15 धारा 379,201 ताहि, रितुराज पिता जनार्दन सिंह रघुवंशी नि. पन्ना नाका उमरी मुहल्ला सतना केश 70ध्15 धारा 379,201 ताहि, दमोह देहात थाना अंतर्गत रघवर पिता घसू कुचबधिंया नि.जबलपुर नाका दमोह केश 343ध्01 धारा 379 ताहि एवं केश 602 04 धारा 379 ताहि, किस्सू ऊर्फ केशव पिता बद्री प्रसाद यादव नि. बरवटी केश 1003ध्97 धारा 379 ताहि, राम ऊर्फ रामकुमार  पिता मधुबन अहिरवार निवासी गउपुरा केश 217ध्10 धारा 457,380 ताहि, मुकेश पिता मुन्नीलाल रजक निवासी सागर नाका केश 302 05 धारा 457,380 ताहि, लल्लू सिंह पिता हल्कू कुचबंदिया इमलाई नाका दमोह केश 170 91 धारा 457,380 ताहि, थाना हिण्डोरिया के तहत अद्दा पिता इमदाद हिंडोरिया केश 189 08 धारा 457,380 ताहि, थाना मगरोन के तहत भोला पिता गुड्उा काछी नि. बेला केश 284 87 धारा 457,380 ताहि,  थाना तारादेही के तहत ओमकार पिता कुंजीलाल विश्वाकर्मा नि. तेन्दूखेड़ा केश 224 16 धारा 457,380 ताहि,  थाना जबेरा के तहत सियाराम पिता मंगल बैगा नि. हरदुआ कोटा केश 609 04 धारा 457,380 ताहि, थाना पटेरा गनेश पिता पंचम आदिवासी नि. ग्राम मोजा बेलखेड़ी थाना कुम्हारी केश 252 04 धारा 457,380 ताहि, थाना रनेह बलवान ऊर्फ मिठाईलाल पिता लक्ष्मन घोषी थाना रनेह केश 850 09 धारा 379 ताहि, थाना रजपुरा मोह. सलीम पिता शेख रमजान कुरैशी पठानी मुहल्ला दमोह केश 855 2000 धारा 379 ताहि, लक्ष्मन पिता फुल्ला यादव नि. बटियागढ़ केश क्रमांक 849 97 धारा 379 ताहि के तहत 03-03 हजार रूपये के मान से स्थायी गिरफ्तारी वारंट संबंधित थाना प्रभारियों के पास तामीली हेतु लंबित है।
इसी प्रकार दमोह देहात थाना अंतर्गत तेजराम पिता हल्के पारदी नि. किल्लाई नाका दमोह 786 10 धारा 394,395,397 एवं थाना हिण्डोरिया के तहत विक्रम सिंह पिता तखत सिंह लोधी नि. लुहारी थाना हटा केश 422 10 धारा 394 ताहि के तहत 05-05 हजार रूपये के मान से स्थायी गिरफ्तारी वारंट संबंधित थाना प्रभारियों के पास तामीली हेतु लंबित है। पुलिस अधीक्षक श्री चैहान ने जानकारी दी है कि जो कोई व्यक्ति विधि संगत शक्तियों का प्रयोग कर स्थाई बारंटी एवं आरोपीगणों तथा अज्ञातों को गिरफ्तार करेगा, करवायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्त्ता को आरोपी के ऊपर घोषित पुरूस्कार की राशि से पुरूष्कृत किया जायेगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

Post a Comment

0 Comments