Ticker

6/recent/ticker-posts

पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नहीं दिखी नेताओं की भीड़.. कलेक्टर के साथ अधिकारियों, गणमान्य जनों, छात्र-छात्राओं ने किया योगाभ्यास.. शैलार न्यास ने कराया सभी को योगा आहार..

कलेक्टर, अधिकारियों, गणमान्य जनों ने किया योग-
दमोह। पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इस बार भी एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड में सामूहिक योग क्लास का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ कलेक्टर तरूण राठी ने किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन रेडियो के जरिए सुना गया। 
इस बार के आयोजन की खास बात प्रमुख नेताओं, जन प्रतिनिधियों का नदारत रहना रहा। दर असल पूर्व के वर्षो में प्रदेश मे सत्तासीन रही शिवराज सरकार के तत्कालीन मंत्री और स्थानीय विधायक जयंत मलैया इस योग आयोजन में जरूर सहभागिता निभाते थे। जिस से अन्य विधायक एवं जनप्रतिनिधि गणों के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के नेतागण भी योग दिवस के सामूहिक आयोजन में योगाभ्यास करते नजर आते थे। लेकिन इस बार पूर्व मंत्री श्री मलैया के मेरठ में थे वही सांसद एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल दिल्ली में केंद्रीय  रक्षा मंत्री  श्री राजनाथ सिंह के साथ योग में शामिल हुए। परन्तु भाजपा के स्थानीय नेताओ, विधायको के अलावा कांग्रेस विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारीयो का योग आयोजन में नजर नहीं आना चर्चा का विषय रहा।
योग दिवस के मौके पर सामूहिक योग अभ्यास में कलेक्टर तरूण राठी, जिला पंचायत के सीईओ गिरीश मिश्रा, ज्वाइंट कमिश्नर आयकर विभाग नई दिल्ली योगेन्द्र कुमार शर्मा, अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा, एसडीएम रविन्द्र चौकसे, डिप्टी कलेक्टर संजीव साहू, जिला शिक्षा अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित नगर के गणमान्य नागरिकों,  अनेक संगठनों के पदाधिकारियों, स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित अधिकारी कर्मचारियों की खास उपस्थिति रही। सभी ने योगाचार्य के निर्देशानुसार योग के आसन लगाकर सभी से योग के जरिए निरोगी रहने का संदेशा दिया। 

इस योग दिवस पर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशांत असाटी, आर्ट आफ लिविंग, पतंजलि योग पीठ हरिद्वार जिला इकाई रामशंकर परोहा, गायत्री परिवार, शिक्षा विभाग दमोह, एमएलबी कन्या विद्यालय, जेपीबी स्कूल, उत्कृष्ठ विद्यालय, एनसीसी यूनिट सागर वटालियन, पुलिस के जवान नगर के गणमान्य नागरिक, जन प्रतिनिधियों सहित अन्य योग गुरूओं ने स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय के विशाल प्रांगण में पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम में भाग लिया और योग की प्रक्रिया को पूरा किया। 

योग गुरूओं ने योग प्रार्थना में शिथिलीकरण के अभ्यास अंतर्गत ग्रीवा चालन, कटि संचालन, घुटना संचालन, योगासन के तहत खड़े होकर किये जाने वाले आसानों में ताड़ासन, वृक्षासन, पाद-हस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन। इसी प्रकार बैठकर कर किये जाने वाले आसनों में भद्रासन, अर्धउष्ट्रासन, शशांकासन, वक्रासन, उदर के बल लेटकर किये जाने वाले आसनों में भुजंगासन, सलभासन, मकरासन, पीठ के बल लेटकर किये जाने आसानों में सेतुबंधासन, पवनमुक्तासन, शवासन के अलावा कपालभाति क्रिया, प्राणायाम, नाड़ी शोधन या अनुलोम विलोम प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, शांभवी मुद्रा में ध्यान, संकल्प शांति पाठ आदि के माध्यम से योग कराया गया। 

इस मौके पर  पी.डी.स्मृति न्यास के संचालक कैलाश शैलार द्वारा योगा के बाद सभी के लिए योगा आहार और पेयजल व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का  संचालन विपिन चौबे ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने व्यक्त किया।
 कुल मिलाकर प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार होने तथा योग दिवस पर प्रधानमंत्री का संदेश प्रसारित होने की बजह से कांग्रेस विधायक की अनुपस्थिति की बात को समझा जा सकता है लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष जैसे जनप्रतिनिधियों तथा जिला भाजपा अध्यक्ष जैसे नेताओं की भी अनुपस्थिति कहीं न कही योग में भी राजनीति के हालात उजागर करते नजर आए। 
अटल राजेंद्र जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments