Ticker

6/recent/ticker-posts

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का जबलपुर व गोटेगांव में आत्मीय स्वागत.. आज जबलपुर से दमोह तक स्वागत की जोरदार तैयारीया, कल जागेश्वरनाथ के अभिषेक के बाद मीडिया से रूबरू होंगे..

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का जबलपुर में जोरदार स्वागत
जबलपुर। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दोबारा गठन के साथ स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री बनाए गए दमोह सांसद प्रहलाद पटेल के जबलपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान श्री पटेल के समर्थक भाजपा नेताओं से कही अधिक सक्रिय नजर आए। इधर 2 जून रविवार को जबलपुर से दमोह आ रहे प्रह्लाद पटेल के स्वागत हेतु रास्ते के सभी गांव और कस्बो में जोरदार तैयारियां की गई है। 3 जून को श्री पटेल बांदकपुर पहुच कर भगवान जागेश्वर नाथ के दर्शन, पूजन, अभिषेक करेंगे।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में  संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के  राज्य मंत्री का स्वतंत्र दायित्व अर्जित करने के बाद  दमोह सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल शनिवार शाम प्रथम बार हवाई जहाज से जबलपुर पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उनके प्रशंसकों से लेकर समर्थकों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही जिन्होंने फूल मालाएं पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया।
 काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इस दौरान स्वागत सम्मान करके बधाइयां देकर अपनी खुशी का इजहार करते नजर आए। बाद में श्री पटेल ने नर्मदा तट पर पहुंचकर मां नर्मदा का पूजन अर्चन किया। इसके बाद श्री पटेल गोटेगांव रवाना हो गए। जहां उनके माता-पिता के साथ परिजनों ने आत्मीय स्वागत किया इस दौरान उनके लघु भ्राता पूर्व मंत्री, विधायक जालम सिंह पटेल सहित अनेक प्रमुख जनों की मौजूदगी रही।

दमोह सांसद श्री पटेल 2 जून को जबलपुर से दमोह सड़क मार्ग से प्रवास किए जाने की जानकारी सामने आते ही दमोह संसदीय क्षेत्र के गांव से लेकर कस्बों तक में स्वागत हेतु जोरदार तैयारियां की गई हैं श्री पटेल कटंगी से गुबारा सिग्रामपुर जबेरा नोहटा अभाना होते हुए दमोह पहुंचेंगे। जहा उनके स्वागत जुलूस की जोरदार तैयारी की गई है। जुलूस के बाद श्री पटेल जिला भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। जहां पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे। 
दमोह में रात्रि विश्राम के बाद श्री पाटन सोमवार सुबह बांदकपुर पहुंचेंगे जहां भगवान जागेश्वर नाथ का पूजन अभिषेक करेंगे। 11 बजे श्री पटेल कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के आप समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लेंगे 12:30 बजे सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होंगे तथा शाम 4:00 बजे जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। अटल राजेन्द्र जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments