Ticker

6/recent/ticker-posts

नाबालिग को अगवा करके 4 साल से फरार आशिक को.. जबेरा थाना पुलिस ने पुणे से पकड़कर हिरासत में लिया..

4 साल बाद 5000 का फरार इनामी पकड़ा गया-
दमोह। जिले के जबेरा थाना अंतर्गत 4 साल पूर्व एक नाबालिक को अगवा करके ले जाने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। 14 अक्टूबर 2014 को जबेरा से एक नाबालिक के अपहरण किए जाने के मामले में पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर धारा 363 366 का अपराध पंजीबद्ध किया था आरोपी के लगातार फरार रहने पर एसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 5000 रुपए का इनाम भी घोषित किया था विधानसभा चुनाव के दौरान भी पुलिस आरोपी तथा गुमशुदा लड़की की लगातार तलाश करती रही थी

  इस बीच पुलिस को खबर मिली कि आरोपी नितिन घोसी महाराष्ट्र के पुणे में नाबालिक के साथ है। जिसके बाद उप निरीक्षक एमपी सिंह के साथ आरक्षक नरेश एवं महिला आरक्षक प्रतिभा को पुणे भेजा गया। जहां से वह नाबालिक को बरामद करने के साथ आरोपी नितिन घोसी को हिरासत में लेने में सफल रहे। नाबालिक के बयान पर आरोपी के विरुद्ध Raip के अपराध की धारा बढ़ाई गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद आज जेल भेज दिया गया महिला वाले को नाबालिक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। अभिजीत जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments