मंत्री लखन पटेल ने विश्राम भवन का भूमिपूजन किया
दमोह। यह दिन अत्यंत प्रसन्नता और संतोष का है। नवीन विश्राम गृह के निर्माण हेतु 1 करोड़ 99 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है जो आगामी 6 से 8 महीनों में बनकर तैयार होगा। यह विश्राम गृह एक अत्यंत उपयुक्त एवं सुविधाजनक स्थान पर निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से 10 से 12 नई सड़कों की स्वीकृति के लिए आग्रह किया है जिस पर मुख्यमंत्री जी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। आगामी बजट में अधिक से अधिक सड़कें स्वीकृत होंगी जिससे विधानसभा क्षेत्र में इंटर. कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इस आशय के विचार पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने पथरिया में नवीन विश्राम गृह के भूमिपूजन के दौरान व्यक्त किये।
मंत्री धर्मेंद्र लोधी अनूठे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हुए.. दमोह जिले की जबेरा विधानसभा अंतर्गत तेंदूखेड़ा में आयोजित सीजन 2 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है। देर रात हुए गुरुदेव क्रिकेट क्लब और रॉयल 11 के बीच काफी रोमांचिक मुकाबला देखने को मिला जिसमें अंतिम क्षणों में गुरुदेव टीम ने विजय प्राप्त की। वर्तमान में क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल की प्रतिस्पर्धा प्रारंभ होने जा रही है जिससे खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। यह उल्लेखनीय है कि यह आयोजन लगातार दूसरे वर्ष खेलो विधानसभा अंतर्गत संपन्न किया जा रहा है।
टूर्नामेंट का शुभारंभ 4 जनवरी को हुआ था जिसमें कुल 24 टीमों ने सहभागिता की। इनमें कुछ विभागीय टीमें थीं तथा कुछ टीमें ऑक्शन प्रक्रिया के माध्यम से खिलाड़ियों के चयन से गठित की गई थीं। लीग मुकाबलों के उपरांत अब केवल 8 टीमें शेष रह गई हैं जो आगे क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल मुकाबले खेलेंगी। वहीं 24 जनवरी को टूर्नामेंट का भव्य फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा। ज्ञात हो कि खेलो विधानसभा के अंतर्गत राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन एवं नितेंद्र सिंह के संरक्षण में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा हम युवाओं को निरंतर मंच प्रदान कर रहे हैं एवं विधानसभा अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर बड़े.बड़े खेल स्टेडियम बनाने का कार्य हम कर रहे हैं और हाल ही में सागर में आयोजित बीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में भी जबेरा विधानसभा के होनहार खिलाड़ी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और अपने खेल की दम पर तीन मैच जीतकर प्री क्वार्टर में प्रवेश कर चुके हैं यह दर्शाता है कि विधानसभा खेलों में अग्रणीय है और हम गौरवशाली हैं कि 48 टीमों के बीच प्रदर्शन कर फ्री क्वार्टर में जगह बना पाए हैं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धर्मेंद्र सिंह लोधी मंत्री मध्य प्रदेश शासन महिपाल सिंह बैरागढ़ वीर सिंह जनपद सदस्य राजा पटना, सुरेंद्र जैन पूर्व जनपद उपाध्यक्ष लाल सिंह यादव कमल चंद सिंघई परसोत्तम राय पंडित सुरेश उपाध्याय नोहटा भैया जी पटेल बंटी दूबे मंडल अध्यक्ष शिवम मिश्रा की उपस्थिति रही..
मैन ऑफ द मैच शोएब खान रहे मैन ऑफ द सीरीज लकी यादव अभाना टीम द्वारा 186 रन का लक्ष्य दमोह के सामने रखा गया जिसमें दमोह 90 बनाकर ऑल आउट हुई । आयोजन में सफल कंट्री राजेश सिंह सुरेंद्र सैनी लुक्रम दुबे खेलन सिंह द्वारा की गईसफल आयोजन के लिए ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह जनपद सदस्य प्रतिनिधि इंद्रजीत सिंह पूर्व जनपद सदस्य सचिन मोदी संतोष सिंह एवं मनीष सिंह मेहदेले ले द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।






0 Comments