वृद महिला के प्लाट पर किया दबंगों ने कब्जा
दमोह। मंगलवार को होने वाली कलेक्टर जनसुनवाई में वृद्ध दंपति संध्या कैलाश चंद जैन निवासी नया बाजार ने आवेदन सौंपकर बताया है कि राधेश्याम पटैल, सीताराम पटैल, आशाराम पटैल निवासी ग्राम मारा तहसील पथरिया जिला के द्वारा उनकी वृद्ध भूमि पर जबरन कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिस पर कलेक्टर ने दमयंती नगर तहसीलदार को 15 फरवरी 2026 तक या उसके पहले सीमांकन की कार्यवाही नियमानुसार कराने के निर्देश दिए है।
आवेदिका ने अपनें जीवन की जमा पूंजी को जोड़कर एक प्लाट क्रय किया था जो कि मौजा इमलाई पटवारी हलका नं. 9/16 तहसील दमयंती नगर
में स्थित है। भूमि खसरा क्रमांक 613/4/1 में से 3872 वर्गफुट दिनांक
12-11-2021 को रजिस्टर्ड विक्रय पत्र से क्रय कर कब्जा एवं मालिकी प्राप्त
की थी यह कि आवेदिका के विक्रेता नारायण साहू नें रा.प्र. 52 अ 6 (अ) वर्ष
2012-13 में पारित आदेश दिनांक 17-06-2013 के द्वारा वृद्ध दंपति संध्या
जैन, कैलाश चंद जैन उपरोक्त खसरा नं. 613/4/क रकवा 0.052 हेक्टे. भूमि का
नक्शा बटांक स्वीकृत करा लिया था।
इसी बटांक के अनुसार राजस्व प्रकरण 24 अ /
12 वर्ष 2011-12 में पारित आदेश दिनांक 15-06-2015 के अनुसार सीमांकन
कराया था। जो कि सीमांकन स्वीकार भी किया गया था। यह कि आवेदिका के
विक्रेता नारायण साहू है और नारायण साहू नें 52 आरे, बिहारी साहू नें 52
आरे, राजकुमार साहू नें 100 आरे एक ही व्यक्ति राखी जैन से वर्ष 2009 में
एक ही दिनांक में तीनों लोगों नें कुल 204 आरे की भूमि क्रय की थी परन्तु
राजकुमार और बिहारी साहू का अपनी-अपनी भूमि पर पृथक कब्जा है। परन्तु
नारायण साहू नें 52 आरे में से भरत रजक को 15×118 यानि 1770 वर्गफुट भूमि
वर्ष 2019 में विक्रय की थी। शेष भूमि आवेदिका श्रीममि
संध्या जैन को वर्ष 2021 में विक्रय की थी जिस पर कुर्मी समाज के कुछ लोगों के द्वारा
जबरन कब्जा किया जा रहा है। 4 यह कि भरत रजक की रजिस्ट्री के बैनामा में एक
दिशा में विक्रेता श्री नारायण साहू का उल्लेख होना था परन्तु किसी दवाब वश कुर्मी समाज के कुछ लोगों के नाम का उल्लेख हुआ है। इसकी विशेष रूप से जाँच करायी जाये एवं
पूरे रकवे का सीमांकन करवाकर आवेदिका को उसकी भूमि पर कब्जा दिलवानें की
महती कृपा की जाये ।आवेदिका ने इसी खसरा नं.
613/4/1 रकवा 0.052 हेक्टे. में से भूमि कय की है तथा राजस्व निरीक्षक व
तहसीलदार मंडल सिंगपुर के समक्ष आवेदन पेश कर पूर्व प्रकरण में स्वीकृत
नक्शा बटांक के आधार पर व आवेदिका की रजिस्टी दिनांक 12/11/2021 में लेख
दिशाओं के आधार पर सीमांकन हेतु आवेदन पेश किया है किन्तु राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी के द्वारा नक्शा बटांक तरमीम नहीं किया गया न ही आवेदिका
की भूमि का सीमांकन किया गया है। लेकिन दबंगों के द्वारा मेरे प्लाट पर
कब्जा हटाया नहीं जा रहा है।
उन्होंने जनसुनवाई में कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। जिस पर कलेक्टर ने दमयंती नगर तहसीलदार को 15 फरवरी 2026 तक या उसके पहले सीमांकन की कार्यवाही नियमानुसार कराने के निर्देश दिए है।
उन्होंने जनसुनवाई में कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। जिस पर कलेक्टर ने दमयंती नगर तहसीलदार को 15 फरवरी 2026 तक या उसके पहले सीमांकन की कार्यवाही नियमानुसार कराने के निर्देश दिए है।
जनसुनवाई में 268 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के द्वारा कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में आयोजित जनसुनवाई में जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आये हितग्राहियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान सामान्य जनसुनवाई में 268 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।जनसुनवाई में 20 आधार अपडेशनए 10 महिला एवं बाल विकास 12 आयुष्मान कार्ड एवं 160 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही जनसुनवाई के दौरान कुछ सामूहिक आवदेन भी दिए गए। इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम डिप्टी कलेक्टर छोटे गिरी गोस्वामी लोकसेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। 25 पंचायतों में हुई जन सुनवाई.. जिले के ग्राम कुम्हारी लुहारी सहित चिन्हित 25 पंचायतों में जनसुनवाई के दौरान 37 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 36 आवेदनों का निराकरण किया गया शेष 01 आवेदन लंबित है।






0 Comments