Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्यमंत्री श्री लोधी की अध्यक्षता में नोहलेश्वर महोत्सव की तैयारी बैठक संपन्न.. इधर प्रयागराज के माघ मेले में शंकराचार्य से दुर्व्यवहार के विरोध में युवा कांग्रेस का ज्ञापन..

नोहटा में 05 से 15 फरवरी तक नोहलेश्वर महोत्सव
दमोह। नोहटा में 05 से 15 फरवरी तक नोहलेश्वर महोत्सव आयोजित किया जा रहा हैं। सभी जिलाधिकारी इसे अपना महोत्सव मानते हुए इसमें अपनी महती भूमिका अदा करें। शिविर में 06 और 07 फरवरी को वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में आमजनों के स्वास्थ्य परीक्षणों के साथ ही दिव्यागंजनों का परीक्षण और स्क्लि सेल की जाँच भी की जायेगी। इस आशय की बात प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित नोहलेश्वर महोत्सव के सबंध में आयोजित बैठक में कही। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे कलेक्टर सुधीर कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रृतकीर्ति सामेवंशी विशेष रूप से मौजूद रहे।

राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा की 05 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित इस महोत्सव के दौरान प्रतिदिन अलग.अलग तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा इस दौरान किसान सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमें उन्नत कृषि उपकरणों का प्रर्दशन के साथ ही उन्नत खेती करने वाले किसानों का सम्बोधन व सम्मान भी किया जायेगा। मेले में 09 फरवरी को रोजगार मेला और कैरियर गाइडेंस का कार्यक्रम रखा गया हैं। इसी दौरान सकंल्प से समाधान शिविर भी आयोजित किया जायेगा जिसमें क्षेत्र के निवासी अपने आवेदन कर सकेंगे जिनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराया जायेगा। मेले में आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार महिला सशक्ति करण सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा नोहटा महोत्सव या मेला हम शुरू कर रहे हैंए प्रदेश स्तरीय मेले के रूप में उभरकर सामने आए इस प्रकार की रचना योजना कार्ययोजना बनाई जा रही हैं। आने वाले समय में ये नोहटा महोत्सव प्रदेश के नामी.ग्रामी महोत्सवों में शामिल हो इस प्रकार की रचना योजना बनाई गई है और सारे अधिकारियों को इस संबंध में व्यवस्थाओं के संबंध में भी निर्देश देने का काम किया गया है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे एसडीएम तेंदूखेड़ा सौरभ गंधर्व सतेन्द्र सिंह लोधी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण सहित सभी जिलाधिकारी जनपदों के अधिकारी मौजूद रहे।

शंकराचार्य से दुर्व्यवहार के विरोध में युवा कांग्रेस का ज्ञापन
जबेरा।
प्रयागराज के माघ मेले में जगद्गुरु शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी एवं साधु-संतों के साथ कथित अभद्र व्यवहार के विरोध में अब युवा कांग्रेस मैदान में उतर आई है। जबेरा युवा कांग्रेस के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम जबेरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते हुए युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धनसिंह ने कहा कि यूपी सरकार के प्रशासन द्वारा शंकराचार्य जी को गंगा स्नान से रोकना, उनके साथ दुर्व्यवहार करना और साधु-संतों का अपमान करना अत्यंत निंदनीय है। इससे देश की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दृगपाल सिंह लोधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है। एक ओर भाजपा हिंदुत्व की राजनीति करती है और दूसरी ओर साधु-संतों को गंगा स्नान से रोककर उनका अपमान करती है। जगद्गुरु शंकराचार्य को घसीटना न केवल संत समाज का बल्कि समूचे हिंदू समाज का अपमान है। युवा कांग्रेस विधानसभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नकली चोला पहने हुए हैं। वे धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं और साधु-संतों का अपमान करवा रहे हैं। जगद्गुरु का रथ रोका गया, उन्हें स्नान नहीं करने दिया गया, जबकि योगी आदित्यनाथ के एक चहेते संत, जो चार करोड़ की गाड़ी से मेले में घूम रहे हैं, उन्हें नहीं रोका गया क्योंकि वे भाजपा के चाटुकार हैं।
शंकराचार्य जी गाय माता को कटने से बचा रहे हैं, इसी कारण उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार उन्हें रोक रही है। भाजपा सरकार चाहती है कि गाय कटती रहे और साधु-संतों का अपमान होता रहे। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दृगपाल सिंह लोधी ने आरोप लगाया कि शंकराचार्य जी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जो अत्यंत शर्मनाक है। कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि साधु-संतों के अपमान में संलिप्त दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए, अन्यथा कांग्रेस को पुनः आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सोनी, सचिन तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, राजा खान, दिनेश दुबे, विवेक तिवारी, हिमांशु राय, जवाहर लोधी, रवि सोनी, वीर पटेल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments