Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ से कबाड़ लेकर दिल्ली जा रहे ट्रक में अचानक भड़की आग.. दमोह जबलपुर रोड पर अफरा तफरी के साथ जाम के बने रहे हालात..

चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, 

 दमोह। जिले के जबेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जलहरी गांव के समीप शनिवार दोपहर कबाड़ से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई.  जैसे ही ड्राइवर ने आग की लपटें उठते देखी  तत्काल ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर कूद कर अपनी जान बचाई.स्थानीय लोगों ने आग देखी तो पाइप लाइन के सहारे ट्रक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से दिल्ली एक ट्रक कबाड़ का सामान लेकर जा रहा था.दमोह के जबेरा थाना क्षेत्र के जलहरी गांव के समीप पहुंचते ही अचानक इस कबाड़ में आग लग गई और धीरे-धीरे आग ने भीषण रूप रख लिया जिससे ट्रक भी आग की चपेट में आ गया.  ड्राइवर ने आग देखी तो ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर  तत्काल कंडक्टर के साथ वह चलते ट्रक से कूद गया। बाद में जबेरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर स्थानीय लोगों ने मोटर पंप चालू कर आग को बुझाने का प्रयास किया। जेसीबी की मदद से ट्रक में भरे पूरे कबाड़ को सड़क किनारे फेंक दिया गया।  इस दौरान अफरा-तफरी  का माहौल और सड़क पर जाम के हालात बने रहे।

Post a Comment

0 Comments