आठवें दिन भी किसानों का अनिश्चितकालीन धरना
दमोह। हटा में भावांतर भुगतान योजना के तहत बकाया राशि खातों में जमा ना होने से क्षेत्र के किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है। हटा कृषि उपज मंडी के समक्ष किसानों का अनिश्चितकालीन धरनाआठवें दिन भी जारी रहा आंदोलनकारियों ने दो-टूक शब्दों में कहा है कि जब तक भुगतान नहीं होगा पीछे नहीं हटेंगे चाहे कुछ भी हो जाए।
किसानों ने बताया की फसल बेचें लंबा समय
बीत चुका है लेकिन सरकार द्वारा घोषित भावांतर राशि अब तक नहीं मिली है इस
कारण वे गहरे आर्थिक संकट में है। अगली फसल की तैयारी बच्चों की पढ़ाई और
घरेलू जरूरत के लिए उन्हें भारी ब्याज पर कर्ज लेना पड़ रहा है और दैनिक
जारूरतो को पूरा करना भी मुश्किल हो गया है।
धरना
को क्षेत्र एवं जिले के जागरूक युवाओं, जनप्रतिनिधियों और किसानों का
व्यापक समर्थन मिल रहा है सैकड़ो की संख्या में लोग धरना स्थल पर पहुंच कर
धरना को व्यापक रूप दे रहे हैं धरना
का नेतृत्व कर रहे किसान नेता, समाजसेवी जनसेवक दीनदयाल पटेल का कहना है
कि समय पर भुगतान न होने से भावांतर योजना का मूल उद्देश्य हीं खत्म हो गया
है शासन प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द राशि का
भुगतान कर देना चाहिए और जब तक राशि का भुगतान नहीं किया जाता धरना
प्रदर्शन चलता रहेगा।
टीम उम्मीद का सर्किट हाउस पहाड़ी पर ट्रैकिंग के साथ 11वा स्वच्छता अभियान.. दमोह।
रविवार सुबह टीम उम्मीद के स्वच्छता अभियान के साथ ट्रैकिंग अभियान में
कलेक्टर श्री सुधीर कोचर ने शामिल होकर टीम को मार्गदर्शन देकर उनका
उत्साहवर्द्धन किया. स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल के नेतृत्व में
चलाए जा रहे साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस बार पहाड़ी ट्रैकिंग
की नई पहल की शुरुआत की गई. जटाशंकर पहाड़ी स्थित किशुन तलैया के पंचमुखी
हनुमान मंदिर से पहाड़ी चढ़ना शुरू किया गया, जिसमें ट्रैकिंग के साथ लगभग
पहाड़ी का 2 किलो मीटर का भ्रमण कर चारो ओर की स्वच्छता भी साथ में की गई..
कलेक्टर
सुधीर कोचर ने टीम के स्वच्छता कार्यों की सराहना करते हुए कहा स्वच्छता
के साथ पहाड़ी ट्रैकिंग एक नई पहल है जिससे स्वास्थ्य और क्षमता का भी
आकलन स्वयं को पता चलता है सभी का स्वस्थ रहना,फिट रहना बेहद जरूरी है तभी
हम देश के, समाज के और स्वयं के काम आ सकते हैं, हरीश पटेल और उनकी टीम
बहुत अच्छा काम कर रही है, स्वच्छता का स्वास्थ्य के साथ चोली दामन का साथ
है. जन अभियान परिषद के जिला समन्व्यक सुशील नामदेव ने कहा कि इस तरह के
कार्यक्रम से युवाओं मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश जाता है
सभी लोगों को ट्रैकिंग के साथ सुबह की सैर करनी चाहिए. उम्मीद टीम का ये
सराहनीय अभियान है. नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर राय ने भी इस अभियान में शामिल
होकर स्वच्छता में अपनी भागीदारी निभायी और ट्रैकिंग के दौरान स्वास्थ्य के
प्रति सभी को जरूरी जानकारी भी दी।
टीम उम्मीद के
इस अभियान में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल के साथ मनोज गुप्ता,
महेंद्र सिंह लोधी, जितेंद्र अहिरवाल, धर्मेंद्र सोनी, नैना तिवारी, डाली
कटारे, योगेश सुमन, राकेश राठौर, ब्रजेश सेन, दीपक राजपूत, अर्जुन प्रताप
सिंह, बालक नैतिक सोनी, मोनू सेन,जन अभियान परिषद के सुशील नामदेव, मोहन
राय नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर राय, पतंजलि योग समिति से श्री के परोहा जी
शामिल रहे. सर्किट हाउस पहाड़ी पर आज स्वच्छता अभियान की समाप्ति पर सभी ने
कलेक्टर के साथ बैठकर नाश्ता किया, हरीश ने बताया कि सर्किट हाउस पहाड़ी
का स्वच्छता का जो संकल्प हमने लिया था, उसको पूरा किया। पहाड़ी को चहुओर
से स्वच्छ कर दिया गया है. सर्किट हाउस पहाड़ी का हमारा आज अंतिम अभियान
था.इसलिए ट्रैकिंग के साथ पहाड़ी का कोना कोना स्वच्छता की दृष्टि से भ्रमण
किया गया है. जल्दी ही सीसीटीवी कैमरा और वेरीकेड लग जाने की उम्मीद है ।




0 Comments