Ticker

6/recent/ticker-posts

इंदौर में दूषित पानी से मौतों तथा मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में.. कांग्रेसजनों ने उपवास रखकर भाजपा सरकार की सद्बुद्धि हेतु प्रार्थना की..

जहरीले पानी से हुई मौतों के जिम्मेवार अब भी अपने पदो पर कायम है- मानक पटेल

दमोह। इंदौर के भागीरथ पुरा में दूषित पानी से हुई मौतो को लेकर एवं मनरेगा का नाम बदलने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेसजनों के साथ नेहरू पार्क में दोपहर 12 बजें से लेकर शाम 4 बजे तक उपवास रखकर भाजपा सरकार को सदबृद्धि एवं दोषी अफसर महापौर नगरीय प्रशासन मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मानक पटेल भाजपा की मोहन सरकार जहरीला पानी परोसकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है। दमोह जिले में जहॉं भी तालाब है वह बदबू से बजबजा रहे है पानी की पाइप लाइने नालियो में से डाली जा रही है। 

पूर्व विधायक अजय टंडन, पूर्व नपाध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि हमारे जिले से दो दो मंत्री है उनको चाहिये कि जहॉं भी जल स्त्रोत है वह स्वच्छ पानी के लिये टीम गठित करे जिससे पेयजल पानी से इस प्रकार का कोई हादसा न हो पाये। निधि श्रीवास्तव, परम यादव, प्रदीप पटेल, विजय बहादुर, मदन सुमन, डी.पी. पटैल, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, बबलू भटट, मुख्तार जाफरी, रोहन पाठन, वीरेन्द्र चौबे, संजय सेठ, प्रमेश सिरोठिया, कमला निषाद, मंजीत यादव, दिनेश रैकवार, बंसत कुशवाहा, मुकेश रोहिताश, दृगपाल सिंह, डिम्पल सेन, के.के. वर्मा, प्रवेन्द्र चंद्रकार, शानु जुनेजा, अजय जाटव, अमित बुधौल्या, रियाज खान ने भी कहा कि भाजपा की वह सरकार मौत की सौदागर सरकार है इतनी बड़ी घटना और भाजपा सरकार की चुप्पी साधना कई सवाल को खडे़ करती है क्यों वह जिम्मेदारी को बचा रही है। ऐसे नेताओं का क्यों अभिनंदन कर रही है भाजपा सरकार।

 नगर पालिका पार्षद विक्रम ठाकुर, पप्पू कसोटया, अमर सिंह, जीसान पाठन, राजा रौतेला, शैलेन्द्र सिंह, गोपाल मास्टर, मिक्की चंदेल ने भी कहा कि जबसे उक्त हादसा हुआ है वह अपने अपने वार्डो में पानी की मानीटरिंग कर रहे है और जहां भी अव्यवस्था है उसे शासन प्रशासन से अवगत करा रहे है। इस अवसर पर एमएम राही हिण्डोरिया, शेरू कुशवाहा, मानक अहिरवार, शेख सलीम बैटरी, सलीम खान, श्रीकांत पटैल, मुकेश सोनी सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही एवं गुड्डन रैकवार की टीम ने भजन रद्युपति राघव राजाराम गीत गाकर उपास स्थाल पर अपनी अनुपम प्रस्तुति दी अंत में सभी ने जूस पीकर उपवास खत्म किया।

Post a Comment

0 Comments