Ticker

6/recent/ticker-posts

शराब के नशे में युवक ने कैंची मारकर जीवन लीला समाप्त की.., इधर नशे में धुत पुलिस कर्मियों पर मारपीट के आरोप.. करणी सेना ने एसपी आफिस में की धमकाने की शिकायत..

शराब के नशे में युवक ने कैंची मारकर खुदकुशी की

 दमोह। जिले के हिंडोरिया थाना के बांदकपुर में बुधवार दोपहर शराब के नशे में एक युवक के द्वारा अपने जीवन लीला समाप्त कर लिए जाने का घटनाक्रम सामने आया है गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया था जहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया।
 जानकारी के अनुसार राजा राय 40 वर्ष ने खुद के पेट में कैंची मार ली। जिसे परिजन गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।  मृतक के भतीजे विक्की राय ने बताया कि उनके चाचा शराब का सेवन करते थे। बुधवार दोपहर बांदकपुर में शराब के नशे में उन्होंने अपने पेट में कैंची मार ली। पेट में गंभीर घाव होने पर तत्काल उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें युवक सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा दिखाई दे रहा है। हिंडोरिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप, शिकायत वापस लेने का दबाव, करणी सेना ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

दमोह। करणी सेना परिवार टीम जीवन सिंह शेरपुर के प्रतिनिधियों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। संगठन ने आरोप लगाया कि थाना पटेरा में पदस्थ तीन आरक्षकों द्वारा पहले मारपीट की गई और अब शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। 

करणी सेना के जिला अध्यक्ष नितिन सिंह तोमर एवं सागर संभाग महामंत्री निहाल सिंह तोमर के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि 06 नवंबर 2025 को थाना पटेरा में पदस्थ आरक्षक प्रमोद चौबे, इंद्रजीत लोधी और अनिल लोधी ने शराब के नशे में गाली-गलौच करते हुए मारपीट की थी। इस मामले की शिकायत पूर्व में पुलिस अधीक्षक के समक्ष की जा चुकी है, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि 13 जनवरी 2026 की रात करीब 3 बजे, मामले के प्रमुख आरोपी शिकायतकर्ता के घर पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगे।

संगठन का दावा है कि इस घटना के वीडियो साक्ष्य भी उपलब्ध हैं, जिनमें दबाव बनाने वाले लोग स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। करणी सेना ने पुलिस अधीक्षक से वीडियो में दिखाई दे रहे सभी व्यक्तियों की निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में इस प्रकार की घटना दोहराई जाती है या समय रहते कार्रवाई नहीं होती है, तो संगठन को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। कपिल राजपूत सैफ खान शिवम, कुनाल विकास राजपूत, भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments