वन विभाग प्रांगण से सागौन की सिल्लियों की चोरी
दमोह। तेंदूखेड़ा उपवन मंडल के अंतर्गत आने वाले झलौन वन परिक्षेत्र कार्यालय प्रांगण से सागौन की कीमती सिल्लियों की चोरी का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कार्यालय प्रांगण में पूर्व से रखी गई सात सागौन की सिल्लियों में से क्रमांक एक और सात नंबर की दो सिल्लियां बीते तीन दिनों के भीतर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गईं। चोरी गई सिल्लियों की कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है।
यह घटना इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि जिस स्थान से सागौन की सिल्लियां चोरी हुई हैं, वह स्वयं वन विभाग का कार्यालय प्रांगण है, जहां रेंजर, डिप्टी रेंजर सहित अन्य वनकर्मी निवासरत रहते हैं। साथ ही यह परिसर वन डिपो के रूप में भी उपयोग में है, जहां रात्रि के समय गेट पर ताला लगाया जाता है। इसके बावजूद कीमती सागौन का चोरी हो जाना विभागीय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।
स्थानीय नागरिकों और पर्यावरण प्रेमियों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। क्षेत्र के नागरिक संतोष सिंह, नीरज लोधी, मयंक, सोनू राय सहित अन्य लोगों का कहना है कि यदि वन विभाग अपने कार्यालय प्रांगण की संपत्ति की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है, तो जंगलों में स्थित वन संपदा की सुरक्षा पर सहज ही सवाल उठते हैं। उन्होंने दोषियों की शीघ्र पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले में डिप्टी रेंजर शंकर सिंह ठाकुर ने बताया कि वे वर्तमान में फील्ड पर हैं और रेंजर द्वारा सूचना दी गई है। बीट गार्डों को बुलाकर यह जानकारी ली जाएगी कि कुल कितनी सागौन की सिल्लियां प्रांगण में लाई गई थीं, उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी क्षलोन सतीश मसीह ने कहा कि सागौन की सिल्ली गोल होने की सूचना मिली है, मामले को दिखवाया जा रहा है।
उपवन मंडल अधिकारी प्रतीक दुबे ने कहा कि यदि सागौन की सिल्लियों की चोरी या गोल होने की पुष्टि होती है, तो जिसकी भी अभिरक्षा में सिल्लियां थीं, उससे वसूली की जाएगी। इस संबंध में वन मंडल अधिकारी दमोह ईश्वर जलांडे ने कहा कि सागौन की सिल्लियां रिकॉर्ड में दर्ज होती हैं, पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है और जिम्मेदार कर्मचारी से नियमानुसार वसूली की जाएगी।वन विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और आश्वासन दिया है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। झलौन से मुकेश जैन की खबर


0 Comments