Ticker

6/recent/ticker-posts

बढ़ते लाइन लॉसेस पर बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई.. गढ़ी मोहल्ला पठानी मोहल्ला क्षेत्र में सघन चेकिंग, 10 मामलों में पंचनामा व जब्ती..

 बढ़ते लाइन लॉसेस पर बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई

दमोह शहर में लगातार बढ़ते विद्युत लाइन लॉसेस को गंभीरता से लेते हुए विभाग द्वारा सख़्त रुख अपनाया गया है। दिनांक 15 जनवरी 2025 को मुख्य अभियंता, सागर क्षेत्र द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में लाइन लॉसेस की स्थिति पर अत्यधिक नाराज़गी व्यक्त की गई, एवं तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए।

अधीक्षण अभियंता, दमोह वृत्त के निर्देशन में तीन दलीय विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने कार्यपालन अभियंता श्री मोतीलाल साहू के मार्गदर्शन में गढ़ी मोहल्ला, पठानी मोहल्ला एवं आसपास के क्षेत्रों में सघन विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

चेकिंग के दौरान अवैध रूप से विद्युत चोरी करते हुए 10 उपभोक्ताओं को पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध मौके पर ही पंचनामा तैयार कर विद्युत सामग्री जब्त करने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया इन क्षेत्रों में भारी संख्या में बिजली चोरी होती है पूर्व में भी विभाग द्वारा बिजली चोरी के कई प्रकरण तैयार किए जा चुके हैं।

इस विशेष अभियान में सहायक अभियंता श्री राघवेंद्र इडिपाचे, कनिष्ठ अभियंता श्रीमती शिवानी गुप्ता सहित विभागीय लाइनमेन उपस्थित रहे। टीम द्वारा नियमानुसार संपूर्ण प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्रवाई की गई एवं वीडियो recording करायी गयी पूरे 10 प्रकरणों में 5 लाख 60 हज़ार का जुर्माना लगाया गया 

विद्युत विभाग ने स्पष्ट किया है कि लाइन लॉसेस को नियंत्रित करने एवं विद्युत चोरी पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु ऐसे विशेष चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेंगे। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अवैध कनेक्शन का उपयोग न करें, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments