Ticker

6/recent/ticker-posts

नव वर्ष पर बड़े बाबा के अभिषेक के लिए उमड़ा श्रावकों का सैलाब.. मुनि श्री प्रमाण सागर जी ने कराया भावना योग.. इधर कुम्हारी जिला पंचायत उपचुनाव की मतगणना व नतीजे आज..

नव वर्ष पर बड़े बाबा के अभिषेक के लिए उमड़ा सैलाब

दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र  कुण्डलपुर बड़े बाबा की पावन नगरी संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की तपस्थली में नव वर्ष 2026 की शुरुआत पूज्य बड़े बाबा के चरणों में करने उमड़ पड़ा भक्तों का जन सैलाब। पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक करने हजारों हजार श्रद्धालु भक्तों की लगी लंबी कतार ।कई घंटे चला बड़े बाबा का अभिषेक कार्यक्रम। 
इस अवसर पर पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ने नए वर्ष का शुभारंभ भावना योग शिविर के साथ की। मुनिश्री ने कहा नया साल है इसलिए हर्ष है आज हम बड़े बाबा के दरबार में बैठे हैं जहां का कण कण आचार्य श्री की साधना से सिंचित है । जीवन को हर्ष मय बनाना चाहते हैं तो कुछ नया जोड़े ।नया वर्ष आया है आप सबके मन में कुछ नया करने का भाव है । घर में जब नया फर्नीचर लाते हैं तो पुराना कबाड़ बाहर करते हैं । आज मैं चार बातें द्वारा आपसे साक्षात्कार करूंगा। समीक्षा, संवेदना, संकल्प, साधना । सबसे पहले अपनी समीक्षा करें अंदर कचरा कूड़ा भरा है उसमें यदि इत्र भी डालोगे तो खुशबू नहीं आएगी । 
बीते वर्ष में मैंने क्या गलत किया उसकी सफाई कीजिए, प्रतिक्रमण करें। जिसने मेरे साथ बुरा किया उसे क्षमा करें ,जिसके साथ मैंने बुरा किया उसका प्रायश्चित करें। नकारात्मकता हावी होगी हम अपने जीवन को रचनात्मकता नहीं दे सकेंगे । सारा बोझ उतारिए। मुनि श्री ने एक कथानक सुनाते हुए बताया कि गुरु ने एक थैला पकड़ाया उसमें आलू भर दिया शिष्य से कहा अपने साथ रखो 15 दिन। 2 दिन में आलू सड़ने लगा शिष्य ने कहा इसमें बदबू आने लगी है । गुरु ने कहा तू थैली की बदबू सह नहीं सकता । अपने अंदर की बदबू को निकालो। हम दूसरे की समीक्षा खूब करें अपनी समीक्षा नहीं करते । आत्म समीक्षा करें अपने दुर्गुण दूर करना है यह दृष्टिकोण अंतरंग में परिवर्तन होता है संकल्प के साथ । इस वर्ष में अपनी वाणी में मधुरता लाओ, व्यवहार में विनम्रता ,आचरण में सादगी लायें । जीवन में बदलाव चाहिए छोटे-छोटे संकल्प भी संकल्प सिद्धि का आधार है ।
उस उम्मीद और  संकल्प को छोड़ देना जो हमारा बुरा कर सकता है ।एक संकल्प लीजिए मुझे अच्छा बनना है अच्छा बनने का भाव जगाइए अच्छा बनने का संकल्प एक छोटी सी शुरुआत जीवन का आधार बनेगी। तीसरा संवेदना का भाव होना चाहिए अंदर की संवेदना जगना चाहिए ।संवेदनहीन मनुष्य के जीवन में धर्म का अंकुर नहीं होता एक दूसरे की पीड़ा को समझने की कोशिश करिए ।चौथी बात साधना अपने धर्माचार्य को साधना बनाएं ।धर्म को साधना बना लेते तो धर्म हमारे विचार व्यवहार में प्रतिबिंम्बित  होता है ।देखते हैं कि लोग आपस में एक दूसरे के मध्य उलझ रहे। हमें अपने भीतर एक साधक को जन्म देने का प्रयास करना चाहिए जीवन में एक नई चमक पैदा होगी।
आज हम सब बड़े बाबा के चरणों में अर्घ समर्पित करने एकत्र हुए हैं ।प्रभु मेरे जीवन में श्रद्धा हो, संवेदना हो, समझ हो, मर्यादा हो ऐसा कुछ किया तो नया होगा ।नया करने से नया होता। जो करना है अभी करो बीता हुआ कल कैसा है, निरस्त चेक जैसा है । भुना लो जितना भुना सको। कितने दिन कितने पल बीत गए ।एक दिन में 24 घंटे घंटे में मिनट कितनेसेकंड होते 86400 सेकंड मिले हैं चाहे गैप गोष्ठी में बर्बाद कर दूं या इस वर्ष में कुछ नया करने की प्रेरणा लें। दोपहर में शंका समाधान का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें उपस्थित श्रद्धालु भक्तों ने अपनी अपनी शंकाओं का समाधान पाया। 2 जनवरी प्रातः बड़े बाबा के श्री चरणों में मुनि श्री का मंगल प्रवचन, दोपहर में शंका समाधान का कार्यक्रम होगा।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भजन संध्या आयोजित..
नए वर्ष की पूर्व संध्या पर बड़े बाबा मंदिर परिसर में बने भव्य पंडाल में एक शाम बड़े बाबा के नाम भक्ति संध्या का आयोजन किया गया इस अवसर पर देश के विभिन्न अंचलों से जुटे बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त देर रात तक भक्ति गीतों की सुमधुर प्रस्तुति पर झूमते नाचते बड़े बाबा की भक्ति कर आनंद लेते रहे ।जहां एक और भजन गायिका प्रियांशी जैन ने बना लो मन को मंदिर सा तभी भगवान आएंगे गीत से मंगलाचरण किया । बड़े बाबा मेरे आदिनाथ मैं तेरी भक्ति करूं दिन रात शरण मोह रख लीजे भजन की सुंदर प्रस्तुति की।
गायक नीलेश जैन बुढार ने णमोकार णमोकार महामंत्र णमोकार भजन गीत, एक बार दरश जो पाये इनका ही हो जाए, बड़े बाबा के चरणों छत्र चढ़ाने आया हूं, बाबा कुंडलपुर वाले हम सबके रखवाले, खबर मोरी लय रइयो कुण्डल गिरी के बड़े बाबा आदि भजन गीतों से उपस्थित जनसमूह को भक्ति के रंग में डुबाये रखा ।पूज्य बड़े बाबा की महा आरती में अपार जन समूह उमड़ पड़ा और देर रात तक बड़े बाबा के जयकारे गूंजते रहे इस अवसर पर हटा विधायक श्रीमती उमादेवी खटीक, अशोक गंगवाल जयपुर, कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ, महामंत्री आर के जैन सहित कमेटी पदाधिकारी सदस्यों की उपस्थिति रही।
कुम्हारी जिला पंचायत उपचुनाव की मतगणना व नतीजे आज
दमोह। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 कुम्हारी उपचुनाव निर्वाचन 2025 ;उत्तरार्द्ध के लिए मतगणना की तैयारियों पूर्ण। आज 02 जनवरी को प्रायः 08 बजे से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पटेरा में मतगणना का कार्य होगा। पंचायत निर्वाचन प्रेक्षक शैलेन्द्र कियावत ने जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया।
अभ्यर्थियों और उनके गणना अभिकर्ताओं के समक्ष प्रातः 07 बजे स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई हैं मतगणना में संलग्न सभी मतगणना कर्मियों अभ्यार्थियों और उनके गणना अभिकर्ताओं के लिए मोबाइल सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को मतगणना हाल में लाना प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना की जानकारी प्रदान करने के लिए परिसर में मीडिया कक्ष की व्यवस्था की गई हैं जहां से मतगणना की ग्राउंड बार जानकारी प्रसारित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments