Ticker

6/recent/ticker-posts

BSP ने भारतीय निर्वाचन आयोग से की.. दमोह विधानसभा अनुसूचित वर्ग के लिये आरक्षित की करने की मांग.. इधर ब्रांड एम्‍बेसेडर सारिका ने पेपरलेस पंचायत चुनाव को लेकरजागरूक किया..

दमोह विधानसभा अनुसूचित वर्ग को आरक्षित की जाये

दमोह। बहुजन समाज पार्टी दमोह के जिला प्रभारी एवं दमोह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कोमल अहिरवार ने दमोह निर्वाचन अधिकारी (श्री सुधीर कोचर) के माध्यम से भारतीय निर्वाचन आयोग दिल्ली के नाम आवेदन पत्र सौपा। जिसमे दमोह विधानसभा क्षेत्र 55 क़ो अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित करने की अपील की। कोमल अहिरवार ने आवेदन पत्र में लिखा दमोह जिले में चार विधानसभा क्षेत्र चारो विधान सभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाताओ की संख्या लगभग 45 से 50 हजार है, जो की जनसंख्या के आधार पर एक महत्वपूर्ण एवं बहुसंख्यक वर्ग है।
दमोह जिले में प्रथम विधानसभा चुनाव 1952 में संपन्न हुआ था 1952 से लेकर 2023 तक कुल 17 बार विधानसभा चुनाव आयोजित किए गए किन्तु अत्यंत खेत का विषय है कि आज तक दमोह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 को अनुसूचित जाति पर हेतु आरक्षित नहीं किया गया, जब की जन संख्या अनुपात एवं संवैधानिक मानको के अनुसार यह क्षेत्र पूर्णतः अनुसूचित वर्ग के लिये पात्र है। दमोह विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग का प्रतिशत जिले के अन्य तीन विधानसभा क्षेत्र की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत अधिक है इसके वाबजूद भी दमोह विधानसभा क्षेत्र पर लम्बे समय से दो प्रभावशाली परिवारों अपना वर्चस्व बनाये रखे है साथ हीं अनुसूचित जाति वर्ग को राजनीतिक प्रतिनिधित्व से वंचित रखे है, सत्ता में रहते हुए इन प्रभावशाली नेताओं के द्वारा दलित समाज के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया गया तथा निजी स्वार्थो की पूर्ति हेतु दमोह विधानसभा क्षेत्र क़ो अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित होनें से रोका गया। यह भी दृष्टिगोचर होता है की राजनीतिक दबाव के कारण परिसीमन की प्रक्रिया में असंतुलन उत्पन्न किया गया..

जिस कारण कभी पथरिया विधानसभा क्षेत्र क़ो आरक्षित किया गया तो कभी हटा विधानसभा क्षेत्र क़ो दलितों क़ो झोली में डाल दिया गया। जबकि दमोह विधानसभा सभी संवैधानिक मानको पर खरा उतरती है! उसके बाद भी उसे अनुसूचित वर्ग क़ो आरक्षित नहीं किया गया। उपरोक्त लेख के बाद कोमल अहिरवार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार जी से बहुजन समाज पार्टी एवं दमोह के अनुसूचित वर्ग की ओर से करबद्ध निवेदन किया की भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा प्रतिपादित सामाजिक न्याय समानता एवं प्रतिनिधित्व के सिद्धांतो का सम्मान करते हुये, आगामी वर्ष 2028 के विधानसभा चुनाव में दमोह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 क़ो अनुसूचित जाति वर्ग हेतु आरक्षित किये जाने की स्वीकृति प्रदान करने की असीम कृपा करे। यह पत्र दमोह जिले के समस्त अनुसूचित जाति वर्ग के समाजिक, राजनैतिक एवं जनसेवकों की ओर से सामूहिक भावनाओं के साथ प्रस्तुत किया जाता है।

इस उपचुनाव पेपरलेस मतदान, नया आयाम- सारिका
दमोह।पंचायत उप निर्वाचन जिला पंचायत दमोह सदस्य के लिये कराये जा रहे पेपर लेस प्रक्रिया के बारे में आम लोगों को जागरूक करने मध्‍यप्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग की ब्रांड एम्‍बेसेडर सारिका घारू पपेटशो, लोककला, पोस्‍टर तथा अन्‍य गतिविधियां कर रही हैं । सारिका ने बताया कि आयोग के अध्‍यक्ष श्री मनोज कुमार श्रीवास्‍तव, सचिव श्री दीपक सिंह के मार्गदर्शन तथा कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में रोचक गतिविधियों के माध्‍यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के दौरान लोकनृत्‍य के माध्‍यम से मतदाता भी दमोह में पेपरलेस प्रक्रिया को रिकार्ड मतदान केद्रों पर कराये जाने के प्रति उत्‍साहित थे । सारिका ने मतदाताओं को बताया कि पेपरलेस इलेक्‍शन से रियलटाईम वोटर टर्नआउट देखा जा सकेगा । इसमे वोटर की पहचान डिजिटल रूप से होगी, परिवहन लागत और अन्‍य सामग्री की जरूरत में कमी आयेगी । इस अवसर पर मतदाताओं ने उत्‍साह के साथ इस नवाचार को समर्थन देने का संकल्‍प लिया और रिकार्ड मतदान की बात की।

Post a Comment

0 Comments