मध्य प्रदेश एक फ़िल्म हब बनेगा-राज्यमंत्री लोधी
दमोहं। मध्यप्रदेश शासन की फिल्म पर्यटन नीति.2025 के प्रभावी क्रियान्वयन तथा बुन्देलखण्ड क्षेत्र की कला लोक संस्कृति भाषा एवं सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय मंच पर स्थापित करने की दिशा में बुन्देलखण्ड फिल्म फेस्टिवल एवं फिल्म पर्यटन समागम एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं दूरदर्शी पहल है। इस आशय के विचार प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने व्यक्त किये।
इस अवसर पर राज्यमंत्री द्वय और अतिथियों ने बुन्देल खण्ड फिल्म फेस्टिवल एवं फिल्म पर्यटन समागम पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री लखन पटैल जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे पूर्व भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र व्यास प्रोफेसर रश्मि जेता सत्येन्द्र सिंह लोधी एसडीएम आरएल बागरी राजीव अयाची मंचासीन थे। राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा यह आयोजन बुन्देलखण्ड कला संस्कृति मंच समिति छतरपुर एवं फिल्म पर्यटन संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश द्वारा प्रस्तावित किया गया है जिसका उद्देश्य फिल्म निर्माण पर्यटन और स्थानीय सांस्कृतिक प्रतिभाओं के बीच सशक्त समन्वय स्थापित करना है।
उन्होंने कहा दमोह एवं आसपास के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में उपलब्ध ऐतिहासिक धरोहरों प्राकृतिक सौंदर्य धार्मिक स्थलों एवं ग्रामीण लोक संस्कृति को फिल्म निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान के रूप में विकसित करना जिससे स्थानीय और बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को समुचित स्थान प्राप्त हो यह इस आयोजन का लक्ष्य है। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा इस समागम के अंतर्गत बॉलीवुड के अनुभवी लाइन प्रोड्यूसर्स फिल्म निर्माता निर्देशक ओटीटी प्लेटफॉर्म प्रतिनिधि एवं मीडिया पार्टनर्स की सहभागिता से बुन्देलखण्ड को फिल्म निर्माण केंद्र के रूप में विकसित करने की ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी। स्थानीय बुन्देली भाषा की फिल्मों शॉर्ट फिल्मों वेब सीरीज वृत्त चित्र लोकसंगीत एवं डिजिटल कंटेंट से जुड़े कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान एवं अवसर प्राप्त होंगे। फिल्म निर्माताओं को परमिशन प्रक्रिया लॉजिस्टिक सपोर्ट स्थानीय संसाधन एवं मानव संसाधन से अवगत कराते हुए दमोह को फिल्म.फ्रेंडली डेस्टिनेशन के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा इस आयोजन से स्थानीय कलाकारों के लिए मंच एवं रोजगार के अवसर सृजित होगे बल्कि फिल्म एवं पर्यटन विभागों के बीच सहयोग को भी सुदृढ़ करेगा। उन्होंने कहा समापन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह एवं आगामी फिल्म परियोजनाओं पर विमर्श होगा। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि इस फेस्टिवल में संभवतः कुछ बॉलीवुड के कलाकार शामिल होने की संभावना है।
उन्होंने कहा मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा इस आयोजन को स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जायेगा ताकि दमोह एवं बुंदेलखंड को फिल्म पर्यटन के नए केंद्र के रूप में विकसित कर राष्ट्रीय पहचान दिलाई जा सके। श्री लोधी ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि बुन्देलखण्ड फिल्म फेस्टिवल एवं फिल्म पर्यटन समागम राज्य के सांस्कृतिक पर्यटन एवं फिल्म उद्योग के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगा। राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने बताया 07 से 09 जनवरी 2026 फिल्म शूटिंग हेतु दर्शनीय एवं सिनेमेटिक लोकेशनों का भ्रमण 10 जनवरी 2026 प्रातः 10 से रात्रि 08 बजे सिनेमा संवाद प्रतिभा परिचय फिल्म निर्माण प्रदर्शनी फिल्म स्क्रीनिंग एवं नेटवर्किंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ 11 जनवरी 2026 प्रातः 10 से रात्रि 09 बजे फिल्म निमार्ण प्रक्रिया पर आधारित सेशन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा यह पहल अपनी तरह का पहला प्रयास है। हमें आप सभी के सहयोग और समर्थन की अपेक्षा है। शासन और आयोजन से जुड़े सभी पक्ष इस दिशा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और आने वाले वर्षों में इस पहल को निरंतर और व्यापक रूप देने का प्रयास किया जाएगा।
राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने कहा बुंदेलखंडी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए बुंदेलखंड फिल्म फेस्टिवल एवं समागम किया जा रहा है। इस समागम का मूल उद्देश्य यह है कि जैसे अन्य भाषाओं की फिल्में बनती हैं भोजपुरी की फिल्में बनती हैं इसी प्रकार से बुंदेलखंड की फिल्मों को प्रमोट करने के लिए बुंदेलखंड में भी वैसी ही फिल्में बनेंए इन सब बातों को लेकर यह आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए बुंदेलखंड के जो प्रमुख स्थान हैं जहाँ पर फिल्मों की शूटिंग की जा सकती है जो फिल्म प्रोड्यूसर और जो लाइन प्रोड्यूसर ये सारे लोग आएंगे तो उनको इन स्थानों का भ्रमण भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा अगर आपको फिल्म बनाना है तो इन स्थानों पर फिल्म बनाने के लिए उपयुक्त वातावरण है तो इस दृष्टि से यह बुंदेलखंड फिल्म फेस्टिवल और फिल्म पर्यटन समागम हमने रखा है। राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने सभी से आग्रह किया है कि इसमें बढ़.चढ़कर भाग लें और बुंदेलखंड की जो फिल्म पर्यटन हैए बुंदेलखंड में फिल्म पर्यटन बढ़े इस दृष्टि से इस बात को लेकर यह आयोजन किया गया है।प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा जिलेवासियों के लिए आज बड़ी प्रसन्नता का दिवस हैए पर्यटन और संस्कृति राज्यमंत्री द्वारा निर्णय किया गया कि दमोह जिले में बुंदेली परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए फ़िल्मों ;लघु फ़िल्मों और बड़ी फ़िल्मों के निर्माण का निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा आगामी आयोजन 9 10 और 11 जनवरी को होने वाला है जिसमें मुंबई से कई फ़िल्म निर्देशकए निर्माता और फ़िल्म स्टार शामिल होंगे। वे यहाँ की लोकेशन्स को देखेंगे और फ़िल्म शूटिंग की संभावनाएँ तलाशेंगे। इस पहल से बुंदेली परंपरा के स्थानीय कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने और आगे बढ़ने का बड़ा अवसर मिलेगा। फ़िल्म शूटिंग बढ़ने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे। इन आयोजनों और फ़िल्म निर्माण से बुंदेलखंड में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। मध्य प्रदेश एक फ़िल्म हब बनेगा। उन्होंने कहा पहले मध्य प्रदेश में शूटिंग कम होती थीए लेकिन अब यह बॉलीवुड के लिए सबसे उपयुक्त और पसंदीदा जगहों में से एक बन गया है। कार्यक्रम का संचालन राजीव अयाची और श्री नायक ने किया।







0 Comments