Ticker

6/recent/ticker-posts

पंचायत उपचुनावों में पेपरलेस पद्धति की जागरूकता करेंगी ब्रांड एम्‍बेसेडर सारिका.. डॉ अंकिता तंतुवाय ने पीजी नीट की परीक्षा की उत्तीर्ण.. तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ..

पंचायत उपचुनावों में जागरूकता करेंगी सारिका

भोपाल/ दमोह। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पेपरलेस इलेक्शन की नई पहल के अंतर्गत 29 दिसंबर को होने जा रहे पंचायत उपचुनाव में एक नया इतिहास बनाने जा रहा है जिसमें दमोह जिले के 77 मतदान केंद्रों पर पेपरलेस इलेक्शन कराया जाएगा। मतदाताओं को इस नवीन प्रणाली के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेसेडर सारिका घारू ने आयोग के सचिव दीपक सिंह से मुलाकात कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोग के उपसचिव डॉ सुतेश कुमार शाक्‍य प्रियांशी भंवर तथा अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

आयोग के सचिव दीपक सिंह ने बताया दमोह जिले में 22 पंच 2 सरपंच तथा एक जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव होने जा रहे हैं। इस अवसर पर दीपक सिंह ने पेपरलेस पद्धति से होने वाले निर्वाचन के नवाचार को आम लोगों तक पहुंचाने के लिये मार्गदर्शन दिया। सारिका ने बताया मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पेपरलेस बूथ के माध्‍यम से कराये जा रहे मतदान की जानकारी आम मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए कलेक्‍टर सुधीर कुमार कोचर के मार्गदर्शन में गीत पपेट शो एक्जीविशन तथा अन्य माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम करेंगी।
डॉ अंकिता तंतुवाय ने पीजी नीट की परीक्षा की उत्तीर्ण.. दमोह। दमोह की डॉ अंकिता तंतुवाय ने पीजी नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम गौरवान्वित किया। अंकिता के लिये पीडियाटिक्स विभाग सुभाष चंद बोस मेडिकल कालेज जबलपुर में प्रवेश मिला है। इनकी छोटी बहिन डॉ आभा पूर्व से एमडीएस में अध्ययनरत है।
इन बेटियों के पिता श्री रामगोपाल तंतुवाय पीजी कालेज दमोह एवं माता श्रीमती सुनीता तंतुवाय शिक्षक है।

इस अवसर पर तंतुवाय समाज दमोह एवं हटा के साथ पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आलोक जैन डॉ एनआर सुमन डॉ मीरा माधुरी महंत डॉ ऋषिभा दीक्षित डॉ केके कोर प्रहलाद सींग ठाकुर समस्त महाविद्यालय परिवार लखन तंतुवाय डीपी कठल शारदा प्रसाद कोरी जनसंपर्क अधिकारी वाईए कुरैशी बीईओ वाईके कोरी प्रकाश कोरी निर्भय कोरी सहित सभी ने शुभकामनायें प्रेषित की है। 

तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ.. दमोह। दमोह सांसद राहुल सिंह के नेतृत्व में आयोजित लोकसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में लोकेन्द्र पटेल लकी अरुण तिवारी सतीश तिवारी गोपाल पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में दमोह लोकसभा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। पहले दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए जिनमें खिलाड़ियों ने दमदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी खेलप्रेमी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments