Ticker

6/recent/ticker-posts

SIR डयूटी के दौरान बीएलओ श्याम सुंदर शर्मा एवं सीताराम गौंड की मृत्यु रिपोर्ट आई.. कलेक्टर ने अनुग्रह सहायता स्वीकृत हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को भेजा प्रतिवदेन ..

बीएलओ श्री शर्मा की मृत्यु का कारण सिर पर लगी चोट तथा किसी कठोर एवं कुंद वस्तु सतह का प्रहार.. दमोह। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में विशेष गहन पुनरीक्षण की कार्यवाही संपादित की जा रही है निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जबेरा द्वारा संदर्भित पत्र के माध्यम से दिये गये प्रतिवेदन अनुसार श्री श्याम सुंदर शर्मा मूलतः स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के रूप में शास माध्यमिक शाला बैरागढ़ में पदस्थ तथा मतदान केंद्र क्रमांक 193 बैरागढ़ में बूथ लेवल अधिकारी के रूप में नियुक्त थे। श्री शर्मा की विधानसभा क्षेत्र 056. जबेरा में बीएलओ के रूप में पदस्थापना नवीन पदस्थापना नहीं है। वे विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 प्रारंभ होने के पूर्व से ही बैरागढ़ में बीएलओ के रूप में पदस्थ रहे है

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने बताया 04 नवम्बर 2025 को श्री शर्मा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य हेतु आयोजित प्रशिक्षण को प्राप्त कर अपने निज निवास पर निजी वाहन से लौट रहे थे रास्ते में अज्ञात वाहन द्वारा पीछे से मारी गई टक्कर से शास माध्यमिक शाला बैरागढ़ के उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री शर्मा को आई गंभीर चोटों की वजह से निधन हो गया। थाना प्रभारी तेजगढ के शव प्रतिवेदन रिपोर्ट रिपोर्ट 05 नवम्बर 2025 में उच्च शास माध्यमिक शाला बैरागढ़ के माध्यमिक शिक्षक श्री शर्मा की मृत्यु का कारण सिर पर लगी चोट तथा किसी कठोर एवं कुंद वस्तु ध्सतह के प्रहार के कारण हुई। कलेक्टर श्री कोचर ने बताया स्व श्री शर्मा को विभागीय सहायता एक्सग्रेशिया राशि एवं बीमा स्वीकृत प्रदान की जा चुकी है। शेष स्वत्व का भुगतान एक सप्ताह में शिक्षा विभाग द्वारा कर दिया जायेगा उनके पुत्र की अनुकम्पा नियुक्ति की कार्यवाही भी एक सप्ताह में पूर्ण करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया चूंकि श्री शर्मा का निधन बीएलओ के रूप में कार्य करते हुए हुआ है अतः आयोग के नियमानुसार एवं पात्रता अनुसार अनुग्रह सहायता स्वीकृत किये जाने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को वांछित प्रतिवदेन भेजा गया है।

बीएलओ श्री गौड़ के किडनी और लीवर फंक्शन में खराबी के कारण मल्टी ऑर्गन फेलियोरकी स्थिति निर्मित होने की बात सामने आई.. दमोह जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान विधानसभा क्षेत्र 055 दमोह के मतदान केंद्र क्रमांक 220 रंजरा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक एवं बीएलओ श्री सीताराम गौंड का गत दिवस निधन हो गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने बताया  विधानसभा क्षेत्र 055.दमोह के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन अनुसार स्व श्री सीता राम गौड़ मूलतः स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक के रूप में शासकीय प्राथमिक विद्यालय रंजरा तहसील दमोह जिला दमोह में पदस्थ है। श्री गौड़ की विधानसभा क्षेत्र 055. दमोह के मतदान केन्द्र क्रमांक 220.रंजरा में बीएलओ के रूप में पदस्थापना नवीन पदस्थापना नहीं है। वे विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 प्रारंभ होने के पूर्व से ही रंजरा में बीएलओ के रूप में पदस्थ रहें है।
21 नवम्बर 2025 को श्री गौड़ ने बुखार आने की बात बताई और इसके बाद उनका स्वास्थ्य खराब होने के दृष्टिगत् तत्काल उन्हें जिला चिकित्सालय दमोह में भर्ती कराया गया। जिला चिकित्सालय में श्री गौड़ को हर संभव उपचार प्रदान किया गया किन्तु स्वास्थ्य गंभीर होने के फलस्वरूप उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज जबलपुर के रिफर किया गया जहां उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया जिला चिकित्सालय में श्री गौड़ को डीएच दमोह में बेहोशी और शरीर की असामान्य गति की शिकायत के साथ भर्ती कर प्राथमिक उपचार दिया गया। रक्‍त की जांच लैब में भेजी गई और एक घंटे के बाद आगे के प्रबंधन के लिये मरीज को उच्च प्रबंधन के लिये मरीज को उच्च केन्द्र में रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया हेल्थ सिटी हॉस्पिटल से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री गौड़ की रक्त की रिपोर्ट एकत्र की गई जिसमें मल्टी ऑर्गन फेल्योर और थ्रोम्बोसाइटोपेनिया के साथ एन्सेफैलोपेथी का सुझाव दिया गया। मरीज की उसी तारीख को शाम लगभग 6 बजे हेल्थ सिटी हॉस्पिटल जबलपुर में मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया मेडिकल जांच के दौरान श्री गौड़ के किडनी और लीवर फंक्शन में खराबी के कारण मल्टी ऑर्गन फेलियोर की स्थिति निर्मित होने की बात सामने आई है जो प्रथम दृष्टया वर्तमान बीएलओ ड्यूटी के फलस्वरूप होने की स्थिति प्रतीत नहीं होती है। श्री गौड़ द्वारा बीएलओ ड्यूटी प्रशिक्षण के दौरान उनका स्वास्थ्य खराब होने संबंधी जानकारी लिखित मौखिक रूप से उच्च अधिकारियों को नहीं दी और न ही उनके द्वारा किसी प्रकार का अवकाश आवेदन प्रस्तुत किया गया था।  ऐसी स्थिति में उनके स्वास्थ्य खराब होने की पूर्व कल्पना नही की जा सकती थी। यह भी उल्लेखनीय है कि बीएलओ के रूप में श्री गौड़ पर कार्य का अत्याधिक दबाव न हो इस दृष्टि से उनके सहयोगी के रूप में 03 कर्मचारियों यथा श्री फूल सींग सचिव रंजरा  श्री नीरज खरे ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती रीना ठाकुर पटवारी को अतिरिक्त रूप से पदस्थ किया गया था। उक्त समस्त कर्मचारियों द्वारा श्री गौड़ को कार्य में पूरा सहयोग दिया जा रहा था।
कलेक्टर श्री कोचर ने बताया प्राथमिक शिक्षक श्री गौड़ को विभागीय सहायता एक्सग्रेशिया राशि एवं बीमा राशि स्वीकृत प्रदान की जा चुकी है। शेष स्वत्व का भुगतान एक सप्ताह में शिक्षा विभाग द्वारा कर दिया जावेगा। उनके पुत्र की अनुकम्पा  नियुक्ति की कार्यवाही भी एक.सप्ताह में पूर्ण करने का लक्ष्य है। साथ ही उनकी बेटी को योग्यता अनुरूप रोजगार मेले के अंतर्गत निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर भी प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा। चूंकि श्री गौड़ का निधन बीएलओ के रूप में कार्य करते हुए हुआ है अतः आयोग के नियमानुसार एवं पात्रता अनुसार अनुग्रह सहायता स्वीकृत किये जाने प्रतिवदेन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments