कलेक्टर ने बीएलओ के परिजनो को सांत्वना दी
दमोह। पठारी गांव के प्राथमिक शिक्षक जो एसआईआर कार्य में बीएलओ के रूप में भी अपनी सेवाएँ दे रहे थे उनके आकस्मिक निधन पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने गहरा दुख व्यक्त किया। कलेक्टर स्वयं पठारी गांव पहुँचे और दिवंगत शिक्षक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा घटना अत्यंत दुखद है और पूरा जिला प्रशासन शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है।
उन्होंने कहा एक्स ग्रेशिया सहायता राशि परिवार को प्रदान की जा चुकी है और अब अगले एक सप्ताह के भीतर उनकी ग्रैच्युटी जीपीएफ सहित सभी देयक उनके उत्तराधिकारी के खाते में अंतरित कर दिए जाएंगे। उन्होने बताया दिवंगत शिक्षक के परिवार ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए सहमति दी है और उन्हें भृत्य चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्त किया जाएगा। प्रयास है 30 नवंबर तक आदेश जारी कर दिए जाएंए ताकि वह 1 दिसंबर से ज्वाइन कर सकें।
कलेक्टर श्री कोचर ने बताया परिवार की तीन बेटियों में से दो बेटियों ने कार्य करने की इच्छा जताई है। उन्होने कहा जिला प्रशासन निजी क्षेत्र में उनकी योग्यता के अनुरूप बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा। उन्होने आश्वासन दिया यदि परिवार को किसी भी अन्य प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग पूर्ण सहयोग के लिए तत्पर हैं। उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा ईश्वर परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे और प्रशासन हर कदम पर उनके साथ खड़ा है।
एसआईआर अभियान का लिया जायजा.. दमोह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिले में मतदात सूची के विशेष गहन निरीक्षण एसआईआर अभियान के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने आज ग्राम पठारी एवं दमोह नगर के सुभाष कॉलोनी एलआईसी के पास सामुदायिक भवन में चल रहे गणना प्रपत्र कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिये।
ग्राम पठारी के बीएलओ से चर्चा के दौरान बताया गया 59 प्रतिशत कार्य कर लिया गया है। उन्होंने बताया हम कार्य कर रहे हमें सहायक भी मिले हैंए कोई विशेष समस्या नहीं है। इसी प्रकार दमोह नगरीय क्षेत्र के सुभाष कालोनी सामुदायिक भवन में चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान शिविर का जायजा लिया। उन्होंने मौजूद बीएलओ साहिबान से चर्चा की उनकी बाते व समस्याएं सुनी तथा मौके पर मौजूद एसडीएम आरएल बागरी को निर्देशानुसार सहायक कल से ड्यूटी लगाने व उपलब्ध सुनिश्चित करने दिए निर्देश।



0 Comments