Ticker

6/recent/ticker-posts

क्या ठेके की खेती में भागीदारी का विवाद बना की हत्या की वजह..? महर्षि स्कूल के पीछे खेत में मिला मुकेश यादव का शव.. पुलिस की नजर मृतक के पार्टनरों पर

भागीदारी का विवाद बना की हत्या की वजह..!

 दमोह। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत महर्षि विद्यालय के पीछे खेत में बुधवार सुबह एक व्यक्ति का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैलते देर नही लगी थी। सूचना मिलने पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी वही मृतक की पहचान मुकेश यादव के रूप में हुई थी। जो टंडन परिवार से ठेके पर लिए उपरोक्त खेत में मक्का की खेती भागीदारी में करता था।
कुल्हाड़ी मारकर हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैलते देर नहीं। मुकेश के परिजनों के साथ यादव समाज के लोग जहां बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए वही पुलिस एफएसएल टीम ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर एएसपी सुजीत सिंह भदोरिया, सीएसपी एचआर पांडे, देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा ने भी जबलपुर नाका चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के साथ परिजनों से जानकारी ली। 
इसके बाद खेती में साझेदारी लोगों के द्वारा मुकेश की हत्या कर दिए जाने की आशंका परिवार के लोगों द्वारा जताए जाने पर पुलिस टीम को आरोपितों की तलाश हेतु गढ़ाकोटा के अहीर पिपरिया गांव रवाना किया गया।  मृतक के परिजन पवन यादव ने बताया कि मंगलवार रात मृतक मुकेश का बेटा मोहित अपने पिता को देखने खेत पहुंचा था, जहां उसके पिता अपने कुछ 5-6 पार्टनर के साथ खेत में लगे नीम के पेड़ के नीचे बैठकर हिसाब किताब कर रहे थे। रात में पिता घर नहीं पहुंचे सुबह जब मैं उन्हें देखने के लिए खेत पहुंचा तो नीम के पेड़ के नीचे उनका शव खून से लथपथ हालत में मिला। पास में एक कुल्हाड़ी मिली, एक हिसाब किताब का रजिस्टर और कुछ दस्तावेज पड़े थे।
प्रथम दृष्टया मामला हिसाब के दौरान विवाद का सामने आ रहा है। अब पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अनिल टंडन की खेती की जमीन को मुकेश कुछ साथियों के साथ ठेके पर लिया था, जिसमें मक्का की खेती की थी। मंगलवार शाम मक्का की कटाई के बाद उसे बेचने के लिए भेजा गया था। तभी हिसाब किताब को लेकर विवाद हुआ होगा। क्योंकि हत्या के बाद भी पार्टनर यहां नहीं आए हैं।

Post a Comment

0 Comments