Ticker

6/recent/ticker-posts

मैडम सेल्फी में मशगूल थी तेंदूआ ड्रोन वाले पर हमला करके भाग गया..! खेत में छिपे तेंदुए ने ड्रोन फोटोग्राफर सहित दो पर हमला किया, रेस्क्यू टीम खाली हाथ लौटी..

तेंदुए ने ड्रोन फोटोग्राफर सहित दो पर हमला किया

 दमोह। ठंड की दस्तक के साथ जंगली जानवर भी आबादी की तरफ भागते खेतों में फसल के बीच छिपने बचने की कोशिश करते नजर आने लगे हैं। ऐसे ही कुछ हालातो के बीच एक तेंदुए को पकड़ने की कोशिश बुधवार को उस समय नाकाम होती नजर आई जब तेंदुए के हमले से एक ड्रोन फोटोग्राफर एक वन कर्मी सहित दो तीन लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेरा जनपद के कुडई सोजना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक तेंदुए की खेतों में मौजूदगी की खबर से हड़कंप के हालात बनते देर नहीं लगी तथा ग्रामीणों की भीड़ तमाशाई बनकर एकत्रित हो गई तेंदुआ की मौजूदगी की सूचना वन विभाग की टीम को भी दी गई तथा खेत में उसके छिपने लोकेशन तलाशने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद भी ली गई । लेकिन ड्रोन कैमरा की रेंज में तेंदुआ आ पाता उसके पहले ही उसने ड्रोन कैमरे को कंट्रोल कर रहे युवक के ऊपर पीछे से हमला कर दिया।
 वही एक अन्य वन कर्मी भी तेंदुए के हमले में घायल हो गया। जिनको इलाज के लिए पटेरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि खेत में छिपे तेंदूए के बाहर निकलने के इंजतार में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एकत्रित थे। वहीं पुलिस तथा वन विभाग की रेस्क्यू टीम भी खेत के बाहर खड़ी थी टीम में शामिल एक मैडम सेल्फी ले रही थी तभी खेत में छिपा तेंदूआ ड्रोन वाले पर हमला करके भाग गया.. मौके पर बड़ी संख्या में जहां ग्रामीणों की भीड़ लगी रही वही शाम तक नहीं हो पाने पर वन विभाग के एसडीओ ने अरहर के खेत में तेंदुए के छिपे होने की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है। रात हो जाने पर तेंदुआ के जंगल में भाग जाने का इंतजार किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments