Ticker

6/recent/ticker-posts

“मुंह पर चप्पल मारकर” अनोखा विरोध- दमोह में झूठे मुकदमे एवं प्रदर्शन पर रोक के विरोध में सागर में प्रदर्शन.. जांच की मांग को लेकर आईजी को ज्ञापन सौंपा..

झूठे मुकदमों के खिलाफ मुंह पर चप्पल मार प्रदर्शन

सागर। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में हाल के दिनों में पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों पर झूठे केस दर्ज करने और धमकाने के आरोपों को लेकर विरोध तेज हो गया है। इसी क्रम में दमोह जिले के कई युवाओं ने बुधवार को सागर संभाग कार्यालय पहुंचकर आईजी हिमानी खन्ना को ज्ञापन सौंपा। 

प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने अपने ही मुंह पर चप्पल मारकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब सच्चाई बोलने वालों को झूठे मामलों में फँसाया जाएगा तो यह समाज के लिए शर्म की बात है। विरोध के इस प्रतीकात्मक कदम से युवाओं ने सरकार और प्रशासन पर जनविरोधी रवैये का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने अपने मुंह पर चप्पल इसलिए मारी क्योंकी पत्रकार पुष्पेंद्र लोधी को टीचर सोना मरावी ने चप्पल से हमला किया था और उसी पीड़ित पत्रकार पर एसएसी एसटी का मामला दर्ज हो गया। युवाओं ने मांग की कि दमोह में आंदोलनों और धरनों पर लगी रोक हटाई जाए और पत्रकार पुष्पेंद्र लोधी एवं जिला पंचायत सदस्य दृगपाल लोधी पर दर्ज फर्जी एससी-एसटी एक्ट मामलों की निष्पक्ष जांच कर उन्हें वापस लिया जाए।

दृगपाल सिंह लोधी ने कहा कि दमोह जिले में जो भी व्यक्ति जनहित की बात करता है या समाज की सच्चाई उजागर करता है, उन्हें फर्जी मामलों में फँसाया जा रहा है। पत्रकारों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है ताकि वे भ्रष्टाचार और जनसमस्याओं पर आवाज न उठा सकें।युवाओं ने कहा कि यह लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। युवाओं ने आईजी को सौंपे ज्ञापन में मांग की कि दमोह जिले में आंदोलनों और धरनों पर लगी रोक हटाई जाए। पत्रकारों और जन प्रतिनिधियों पर दर्ज झूठे मुकदमों की उच्चस्तरीय जांच कर उन्हें निरस्त किया जाए। जो जनहित में काम करने वाले युवा हैं उन्हें पुलिस द्वारा डराने का प्रयास न किया जाए।
दमोह में बीते कुछ महीनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। स्थानीय संगठनों का कहना है कि यह लोकतांत्रिक विरोध की आवाज को दबाने का प्रयास है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर दमोह औऱ सागर जिलों से अनेकों युवा ज्ञापन देने पहुंचे जिनमें देवरी से हरीश सिंह, जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह, पत्रकार पुष्पेंद्र सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, राजा खान, नीलेश सिंह, दुर्गेश सिंह, अरविंद सिंह, मुकेश सिंह, रवि सिंह, पूरन सिंह, मुकेश सिंह, दीनदयाल पटेल, राकेश सेन, महेंद्र सिंह, अजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, अंकित राय, विक्की सिंह, देवकीनंदन सिंह सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments