6माही परीक्षा में अनियमितता पर कारण बताओ नोटिस
दमोह जिले में अर्धवार्षिक परीक्षाएं संचालित हैं जिन्हें कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर संचालित किया जा रहा है। समस्त विद्यालयों में कैमरे की निगरानी में परीक्षाएं संचालित हो रही है जिला स्तर पर कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर बनाया गया है जहां से प्रत्येक विद्यालय में संचालित परीक्षा का निरीक्षण किया जाता है..
जिन विद्यालयों में गड़बड़ी पाई गई है उनमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पथरिया के प्राचार्य एमएल भारद्वाज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्होरी माला के प्राचार्य गोपाल महोबिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हारी के प्राचार्य हरिशंकर लोधी शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह के प्राचार्य मोहम्मद नाजिर खान शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबेरा के प्राचार्य मोहन सेन एवं शासकीय हाई स्कूल दिनारी के प्राचार्य रेवंत सिंह ठाकुर को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब मांगा गया है।
सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवडोगरा के निरीक्षण में पाया गया कि प्राचार्य श्रीमती नीता चौरसिया द्वारा दोनों पालियों के प्रश्न पत्र सुबह ही निकाले जा रहे हैं जिसे परीक्षा में गंभीर गड़बड़ी मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तुरंत प्राचार्य को नोटिस जारी किया गया तथा आगामी परीक्षाओं में निर्देशित किया कि दोनों पालियों के प्रश्न पत्र सभी प्राचार्यो द्वारा अलग.अलग परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटे पूर्व निकाले जाएं यदि कहीं से इस तरह की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के विरुद्ध गंभीर लापरवाही मानते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी ।

0 Comments