Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो का कटाक्ष-रोजगार ढूंढ रहे कांग्रेस नेता मुकेश नायक.. इधर क्षतिग्रस्त ‌झापन घाट पुल का शीघ्र निर्माण करायें जाने की मांग..

रोजगार ढूंढ रहे कांग्रेस नेता मुकेश नायक- कानूनगो
दमोह पहुंचे राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने मिशन अस्पताल के संचालक आरोपी डॉ. अजय लाल को अवैध कहा। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण, बच्चों का अवैध मतांतरण, लोगों की आस्था से खेलना, एससी एसटी के लोगों का धन्मांतरण करना कर देना। ये सारे काम करने वाला अजय लाल खुद अवैध है।

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता मुकेश नायक के द्वारा अजय लाल को बेकसूर बताने के बयान पर प्रियंक कानूनगो ने कहा कि मुकेश नायक बेरोजगार हैं, अपना रोजगार ढूंढने के लिए अनर्गल बातें कर रहे हैं। वो एक ऊंची जाति के प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन मैं जिस जगह आज बैठा हूं इसी समुदाय में खुद को पता हूं। और ये ऊंची जाति के नायक जी हम लोगों का इस प्रकार कुछ भी अपमान कर सकते हैं। ये लोग कई हजार साल से ऐसा करते आ रहे हैं, लेकिन मैं यह मानूंगा और बोलेगा कि आज की तारीख में अपनी बेरोजगारी के दौर में, हो सकता है कि वो डॉक्टर अजय लाल जैसे मल्टी मिलेनियर, मिशनरी आदमी से कुछ पैसे लेकर इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं। 
 
कानूनगो दमोह में चल रहे स्वदेशी मेले में शामिल होने दमोह पहुंचे थे और इस दौरान वो बाल्मिक समाज के लोगों से बिल्ली पहुंचे थे वहीं पर उन्होंने पत्रकारों से यह बात कही। इसके अलावा उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन पर अजय लाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करने के आरोप भी लगाए। आपको याद होगा कि मिशन अस्पताल से जुड़ा ये वही मामला है जिसमें एक फर्जी डॉक्टर एनजॉन केम ने हृदय रोगियों की एंजियोग्राफी की तीज़ जिसमें सात मरीजों की मौत हो गई थी। मामले में जांच हुई, तो डॉक्टर की डिग्री फर्जी निकली। अस्पताल का संचालन भी अवैध पाया गया और इसके बाद प्रशासन ने अस्पताल के कैथ लैब को सील किया और फिर मिशन अस्पताल को बंद कर दिया है। इस मामले में मिशन अस्पताल के संचालक डॉक्टर अजय लाल और उनकी प्रबंध समिति पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, इसमें एक आरोपी हाल ही में गिरफ्तार हुआ है बाकी आठ  फरार है, जिन पर दमोह एसपी ने तीन 3000 Rs का इनाम घोषित किया है।

क्षतिग्रस्त ‌झापन घाट पुल का शीघ्र निर्माण करायें जाने की मांग.. दमोहरानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व ‌(नोरादेही अभ्यारण्य) स्टेट हाईवे क्रमांक 15 की सीमा से निकली  ब्यारमा नदी झापन घाट पर निर्मित ‌पुल ‌विगत 30 जुलाई को हुईं तेज बारिश के कारण बाढ़ आ जाने से पुल का स्लेप बह गया था जिससे प्रतिदिन सैकड़ो फोर व्हीलर भारी वाहन एवं ‌‌जबलपुर से सागर भोपाल इंदौर जाने वाली यात्री बसों का आवागमन बंद हो गया था। 

जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई रूप से झलोन से बाया हरदुआ इमलिया होते हुए सभी वाहनों को संचालन की अनुमति मिलने से 25 किलोमीटर की अधिक दूरी तय कर यात्री वाहनों को आने जाने में 50 किलोमीटर की अधिक दूरी तय कर यात्रियों को ‌‌70 रूपये का अधिक किराया एवं अधिक समय ‌देकर यात्रा कर आर्थिक संकट ‌पड़ रहा है ।

गौरतलब है कि यह सड़क मार्ग स्टेट हाईवे क्रमांक 15 ‌होने से जबलपुर से सागर आने-जाने के लिए व्याहा कटंगी सड़क मार्ग से 30 किलोमीटर ‌एवं व्याहा तेंदूखेड़ा तेजगढ़ सड़क मार्ग से 35 किलोमीटर दूरी कम होने से सैकड़ो कार फोर व्हीलर ट्रक ट्राला एवं अनेक यात्री बसों के संचालन कम हो जाने से अनेक चाय ढाबा संचालक अन्य ‌व्यापारियों को रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे हैं। पुल के उस पार झापन सूरादेही लकलका सहित एक दर्जन ग्राम वासियों का स्वास्थ्य चिकित्सा एवं रोजमर्रा की सामग्री की खरीदारी के लिए ‌झलौन आने जानें में 5 से10 किलोमीटर की जगह को 25 से 50 किलोमीटर की दूरी अधिक तय कर संकट से जूझ रहे हैं। 
 
झलौन चौराहे पर बढ़ा डाइवर्ड संकेत बोर्ड लगाए जाने ‌की जरूरत..  झलौन से बाया इमलिया होकर  रहली सागर की ओर  पहली बार जाने वाले कार एवं अन्य ‌वाहन चालकों को झलौन में लगायें गये छोटे से बिना रेडियम बाले संकेत बोर्ड दिखाई नही देते हैं जिससे सीधे वाहन चालक ‌झापन घाट पुल के पास तक पहुंचकर पुनः वापस होकर लौटते हैं जिससे लगभग 10 किलोमीटर का इर्धन एवं समय बर्बाद हो जाता है। अतः शासन प्रशासन से क्षेत्र वासियों की क्षतिग्रस्त ‌झापन घाट ब्यारमा नदी का पुल शीघ्र निर्माण कराने की मांग की जाती है। झलोन से मुकेश तारण की खबर

Post a Comment

0 Comments