Ticker

6/recent/ticker-posts

संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने मंगल भवन लोकार्पित किया.. बाइक रैली एवं प्रतियोगिताओं से न्यायोत्सव सप्ताह का समापन.. कलेक्टर ने एएसआई आनंद के प्रयासों को शाबासी दी..

संस्कृति राज्यमंत्री ने मंगल भवन लोकार्पित किया

दमोह। प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने जिले की जनपद जबेरा के ग्राम पंचायत पौड़ी में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अधोसंरचना मद वर्ष 2023.24 के तहत स्वीकृत 20 लाख की लागत से निर्मित आधुनिक मंगल भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने 8 लाख की लागत से बनाए गए मंच भी जनता को समर्पित किया।

मंगल भवन का निरीक्षण करते हुए राज्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि यह भवन ग्रामवासियों के शादी.विवाह और अन्य सामाजिक मांगलिक कार्यक्रमों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने इसे ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। सरपंच मनोज राय द्वारा कराए गए गुणवत्तापूर्ण निर्माण की सराहना की। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने नए भवन और मंच के लिए सरकार तथा पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में रूपेश सेन खड्ग सिंह मंडल अध्यक्ष बंटी दुबे मंदीप यादव राजेश सिंघई रानू नामदेव सरपंच मनोज राय एसडीओ शिवाजी गौंड उपयंत्री आरके जैन आरके वर्मा सहायक सचिव सुरेंद्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

बाइक रैली एवं प्रतियोगिताओं से न्यायोत्सव सप्ताह का समापन.. दमोह। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह 09 नवंबर से 14 नवंबर अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किये गये जिसके समापन दिवस पर प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष सुभाष सोलंकी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा न्यायालय परिसर मोटर साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया उक्त अवसर पर विशेष न्यायाधीश उदय सिंह मरावी सहित समस्त न्यायाधीशगण अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कमलेश भारद्वाज उपाध्यक्ष सुरेश खत्री सहित अधिवक्तागण जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मनीष नगाइच सहित समस्त स्टॉफ अध्यक्ष तृतीय श्रेणी न्यायिक कर्मचारी संघ दीपक सोनी अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी न्यायिक कर्मचारी संघ विश्वनाथ बिल्थरे सहित न्यायिक कर्मचारीगण सामाजिक संगठन के सदस्य एव पीएलव्ही उपस्थित रहे।

प्रधान जिला न्यायाधीश सुभाष सोलंकी द्वारा बताया गया कि विधिक सेवा सप्ताह अतर्गत मैराथन से लेकर बाइक रैली तक विभिन्न आयोजन किए गए जिसमें आमजन न्याय के प्रति जागरूक हो सके। रैली उपरांत 09 नवंबर को आयोजित मैराथन में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थानत प्रतिभागियों का प्रधान जिला न्यायाधीश के द्वारा प्रमाण पत्र एा शील्ड वितरित किये गये।  जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया ने न्यायोत्सव अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में सहयोग एवं सहभागिता हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।
इसी परिपालन में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला के साथ प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में सही जबाव देने वाली छात्राओं को पुरुष्कृत किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट दिव्या रामटेके जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया असिस्टेट लीगल एक डिफेंस काउन्सिल शिवानी पाराशर व्याख्याता सीमा अग्रवाल प्रतिमा जडिया अर्चना धौरहा रेनू गुप्ता तृप्ती ठाकरे प्रदीप जैन उपस्थित रही। न्यायोत्सव अंतर्गत जेपीबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में साइबर क्राइम से सुरक्षा विषय पर निबंध लेखन एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही छात्राओं को महिला एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराधों साइबर क्राइम पॉक्सो के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश विश्वनाथ शर्मा विद्यालय के प्राचार्य डीके मिश्रा शिक्षक शरद मिश्रा विष्णु श्रीवास्तव एवं छात्राएं उपस्थित रहे। 

कलेक्टर ने एएसआई श्री आनंद की सराहना की.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कोचर आज ग्राम फुटेरा कला में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण के दौरान पहुंचे थे। यहां पर फुटेरा कला ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम की चौकी में पदस्थ एएसआई आनंद कुमार बच्चों को पढ़ाते भी हैं और खेल भी सिखाते हैं खेलकूद भी सिखाते हैं। कलेक्टर श्री कोचर ने इस दौरान श्री आनंद कुमार से चर्चा की तो उन्होंने  बताया कि यहां पर करीब 30 बच्चे उनके पास चौकी में पढ़ने आ रहे हैं उनके यहां पर व्यवस्था की गई है कक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम को 5 से शाम 6  बजे तक लगाई जाती हैं। शाम को 6 बजे के बाद बच्चे यहां पर बैडमिंटन कबड्डी आदि खेल खेलते हैं।

उन्होंने बताया कि यह बच्चे वह बच्चे हैं जिनके माता.पिता दिल्ली या अन्य स्थानों पर अपने काम के लिए चले जाते हैं बाहर चले जाने की वजह से बच्चों के नाम कट गए हैं और आने के बाद भी यहां पर स्कूल में या तो नाम लिखा भी है तो नहीं जा रहे हैं। वह कहते हैं कि ऐसे बच्चों को वह खेल.खेल में पढ़कर इस तरह से तैयार कर देंगे कि वह अगले सत्र में एडमिशन लेकर अपनी कक्षाओं में निरंतर पढ़ाई फिर से शुरू कर सकते हैं ताकि एडमिशन लेने के बाद इन बच्चों को पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत ना आए।
आनंद कुमार बताते हैं कि आज बाल दिवस के अवसर पर मैं बच्चों को लेकर स्कूल गया था। वहां पर उनको यह बताया गया कि किस तरह से अध्ययन होता है। स्कूल में बाल दिवस पर जाते थे इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर भी मिलता उनका कहना है कि इन बच्चों को वह आम बच्चों की तरह उनके साथ बराबरी पर लाना चाहते हैंए इसलिए इस तरह की कक्षाएं वह चला रहे हैं। कलेक्टर श्री कोचर ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से कहा है कि एएसआई आनंद कुमार को प्रशंसा पत्र उनकी ओर से जारी किया जाए। कलेक्टर श्री कोचर कहते हैं कि ऐसा अच्छा कार्य करने वालों को प्रशासन की ओर से सराहना पत्र भी मिलना चाहिए जो की स्व प्रेरणा से बच्चों के तरफ ध्यान दे रहे हैं और उनका संपूर्ण विकास के लिए अपना अतिरिक्त समय लगा रहे हैं उन्होंने श्री आनंद की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments