Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह की बेटी सृष्टि जैन (गांगरा) बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट, परिवार समाज के साथ शहर का नाम किया रोशन..

 सृष्टि ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर नाम किया रोशन

दमोह शहर की युवती सृष्टि जैन(गांगरा)ने अपने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर चार्टर्ड अकाउंटेंटसी CA की उपाधि प्राप्त कर शहर, परिवार और गुरुजनों का गौरव बढ़ाया है। सृष्टि जैन (गांगरा) जो कि प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार श्रीमान लोकेश गांगरा और श्रीमती बबीता जैन की सुपुत्री हैं, इन्होंने आईसीएआई (ICAI) दिल्ली द्वारा आयोजित सीए फाइनल परीक्षा सितम्बर 2025 में सफलता हासिल की।

अपनी इस उपलब्धि पर सृष्टि ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। निरंतर मेहनत, आत्म विश्वास और अनुशासन ही सफलता की असली कुंजी है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय प्रभु, अपने माता-पिता, शिक्षकों और मित्रों को देते हुए कहा कि उनके सहयोग और प्रेरणा से ही यह लक्ष्य प्राप्त हो सका है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में अपार खुशी का माहौल है। शहर के युवाओं के लिए सृष्टि जैन एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरी हैं, जिन्होंने यह सिद्ध किया है कि दृढ़ निश्‍चय और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। 

Post a Comment

0 Comments