सांसद राहुल सिंह की पदयात्रा में अनेक लोग शामिल
दमोह। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित यूनिटी मार्च पदयात्रा का शुभारंभ राज्यमंत्री लखन पटेल सांसद राहुल सिंह लोधी एवं विधायक हटा उमादेवी खटीक भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे द्वारा ग्राम जेरठ शहीद स्मारक से किया गया।
पदयात्रा जेरठ पिपरिया चंद त्रिमुड़ा धौराज बलखंडन माता भोजन व्यवस्था किशुनगंज होते हुए फंसिया नाला घनश्याम गार्डन नरसिंहगढ़ में समापन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।
एक भारत आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को लेकर सांसद राहुल सिंह लोधी की
अगुवाई में ग्राम जेरठ शहीद स्मारक से 14 किलोमीटर की पदयात्रा के शुभांरभ
अवसर पर सांसद राहुल सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्पष्ट
संदेश दिया है कि हमें बाजारों में जाकर स्वदेशी वस्तुओं का ही क्रय करना
चाहिए। साथ ही दुकानदारों से भी आग्रह किया गया है कि वे स्वदेशी उत्पादों
को प्राथमिकता दें क्योंकि जब भारत का आम नागरिक देश में निर्मित वस्तुओं
को अपनाएगा तभी भारत आर्थिक रूप से अधिक सशक्त बन सकेगा।पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा इस यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को जाग्रत करना और उन सभी शहीदों को स्मरण करना है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की शक्ति उसके युवा होते हैंए जो परिवार समाज और देश में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि युवा नशा मुक्त रहें और नशा मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। पदयात्रा में भाजपा नेता संजय सेन अमित बजाज लोकेन्द्र पटेल कपिल सोनी रमाकांत बाजपेयी नरोन्तम पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल महेश पटेल गोपाल पटेल संगीता श्रीधर अखिलेश हजारी कविता राय संजय गौतम नर्मदा एकता बबली विश्वकर्मा मनीष तिवारी भरत यादव रीतेश सैनी कृष्णा पटेल सहित क्षेत्रवासियों ने अपनी महती भूमिका निभाई। पदयात्रा के प्रारंभ नशा मुक्ति का संकल्प राज्यमंत्री श्री पटेल ने दिलाया।
0 Comments