Ticker

6/recent/ticker-posts

चर्चित पटवारी के सरकारी आवास से लाखों का जुआ पकड़े जाने के बाद हेराफेरी की चर्चाए सरगर्म.. पूर्व में भी दो बार पकड़ा जा चुका है पटवारी का जुआ..

चर्चित पटवारी के सरकारी आवास में लाखों का जुआ

दमोह। पिछले महीने कलेक्टर द्वारा सस्पेंड किए गए चर्चित पटवारी के ऑफीसर कॉलोनी स्थित सरकारी आवास पर लंबे समय से चल रहे जुआ फड़ पर आखिरकार पुलिस की वक्र दृष्टि पड़ ही गई। हालांकि यह कार्रवाई एसपी महोदय को मिली सूचना के बाद की गई लेकिन इसके बाद भी कार्यवाही में हेरा फेरी करने से जिम्मेदार नहीं चुके। 
पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के बाद जो जानकारी सामने आई है उसमें एसएस पटेल के आवास के बाहर 10 लोगो के जुआ खेलते पकड़े जाने का हवाला दिया गया। वही इन जुआड़ियों में चर्चित पटवारी शिव शंकर पटेल के नाम का उल्लेख अंग्रेजी के शार्ट अक्षरों में किया गया है जिससे इसका असली नाम उजागर नही हो सके।
पूर्व में भी पकड़ा जा चुका है पटवारी का जुआ.. यह पहला मौका नहीं है जब दमोह के इस चर्चित पटवारी के सरकारी आवास पर कोतवाली पुलिस द्वारा लाखों का जुआ पकड़ा गया हो। इसके पहले 2018 में तत्कालीन TI रवींद्र गौतम एवं इसके पूर्व 2017 में टीआई रीता सिंह के द्वारा भी टेढ़े पटवारी के सरकारी आवास पर छापा मार कर पटवारी के साथ शहर के नामी गिरामी लोगों को जुआ खेलते पकड़ा था।
लेकिन पुलिस द्वारा रकम की कम जप्ती बंनाने पर उस समय पकड़े गए कुछ बड़े जुआड़ियों ने अगले दिन तत्कालीन एसपी के समक्ष पेश होकर लिखित आवेदन देकर  1.26 लाख की राशि की हेरा फेरी का आरोप लगाया था। जबकि पुलिस ने उपरोक्त गोलमाल के बदले में जुआ स्थल को सरकारी आवास की जगह पुलिस कार्यवाही में पटवारी के निज निवास मलैया मिल क्षेत्र में बिजली के खंभे के नीचे होना दर्शा दिया था। यह मामला कोर्ट तक भी पहुचा था वही रीटा सिंह से जबाव तलब भी किया गया था।
ऐसी ही कुछ करवाई इस बार भी होती नजर आई है जब सरकारी आवास की जगह आवास के बाहर जुआ खेलना दर्शाया गया है वही इस बार पटवारी का असली नाम भी नदारत है। समझा जा सकता है कि इसके पीछे फिर बड़े लेनदन और जप्ती की हेरा फेरी का खेल हुआ होगा। 
हालांकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक चर्चित सूदखोर नेता नुमा ठेकेदार के अलावा कुछ राजनीतिक रसूख रखने वालों को मौके से चलता कर दिया गया। वही जो गाड़ी पकड़ी गई है वह चर्चित पटवारी की बताई जा रही है। जबकि सूदखोर की गाड़ी की जब्ती ही नही बनाई गई..यदि एसपी महोदय मामले को संज्ञान में लेकर पिछले दिनों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कराए तो साफ हो जायेगा की जुआ कहा पर जमता था तथा खेलने के लिए आने जाने वालों की संख्या कितनी रहती थी तथा ऐसे में इजसे कितनी की रकम जपत हुई होगी। 
 
चर्चित पटवारी के जुआ फड़ पर छापामार कार्रवाई के बाद मंगलवार को जारी पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार.. कोतवाली दमोह पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर 10 जुआरियों से, नगदी, 11 मोबाइल, 05 स्कूटी, 01 कार कुल कीमती 2318100/-रुपये मशरूका जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कर मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध जुआ के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में  03 नवंबर 2025 की रात्रि में एसपी को प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर एएसपी एसएस भदौरिया एवं सीएसपी एचआर पांडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक मनीष कुमार थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में एसएस. पटैल के घर के सामने रेड कार्यवाही कर 10 जुआरियो पर जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 393100/- रूपये नगद एवं 52 ताश पत्ते, 11 मोबाइल, 05 स्कूटी, 01 कार कुल कीमती 2318100/- रुपये का मशरूका जप्त किया गया.. 
  
 उक्त जुआरिआनो के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र. 874/2025 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया। 
आरोपियों में संजय चक्रवर्ती, राजू राय, एफाज खान, मनीष अवस्थी, मनीष जाटव, अभिषेक ठाकुर, मोनू गोरी, महेन्द्र मिश्रा, दीपचन्द्र अग्रवाल,  एस एस. पटैल पिता घनश्याम पटैल उम्र 60 साल निवासी मांगज वार्ड 4 दमोह के खिलाफ कार्रवाई की गई है। नगद रुपये, 52 ताश पत्ते, 11 मोबाइल.05 स्कूटी, 01 कार कुल कीमती 2318100/- रुपये का कुल मशरूका जप्त किया गया है। सराहनीय कार्य करने वालो में निरीक्षक मनीष कुमार, प्रधान आरक्षक अभिषेक चौबे, महेश यादव, देवेन्द्र रैकवार, अजीत दुबे, आरक्षक नरेन्द्र पटेरिया, ब्रिजेन्द्र मिश्रा, आयुष मिश्रा, कृष्णकांत व्यास शामिल बताए गए हैं। यदि एसपी महोदय मामले को संज्ञान में लेकर पिछले दिनों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कराए तो साफ हो जायेगा की जुआ कहा पर जमता था तथा खेलने के लिए आने जाने वालों की संख्या कितनी रहती थी तथा ऐसे में इजसे कितनी की रकम जपत हुई होगी। 

Post a Comment

0 Comments