Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद मैराथन दौड़ संपन्न, प्रथम तीन प्रतिभागी प्रशस्ति प़त्र मेडल से सम्मानित.. क्रिकेटर क्रांति गौड़ का स्वागत.. इधर कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में वोट चोरी कर सरकार बनाने की निंदा..

सांसद मैराथन दौड़ में प्रथम तीन प्रतिभागी सम्मानित

दमोह सांसद खेल महोत्सव मैराथन दौड़ का शुभारंभ दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने हरी झंडी दिखाकर कीर्ति स्तंभ चौराहा से वंदे मातरम गायन के साथ रवाना किया। यह सांसद मैराथन दौड़ कीर्ति स्तंभ से प्रारंभ होकर बस स्टैंड घण्टाघर होते हुए वापिस कीर्ति स्तंभ पर समापन हुई। इस दौरान सांसद दमोह श्री लोधी ने दौड़ में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र मेडल देकर सम्मानित किया।
 सांसद खेल महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त मोहिनी ठाकुर को 5100 रुपए द्वितीय स्थान प्राप्त वैशाली को 3100 रूपये तृतीय स्थान प्राप्त करिश्मा को 2100 रुपए समिति  द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकारए प्रथम स्थान प्राप्त अंकित परिहार को 11000 द्वितीय स्थान प्राप्त लक्ष्मण रजक को 7100 रुपए तृतीय स्थान प्राप्त विकास कुर्मी को भी सांसद खेल महोत्सव समिति द्वारा पुरस्कार की राशि प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर सभी सांसदों के माध्यम से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज दमोह में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया इसके बाद 08 विकासखंडों में कबड्डी और वॉलीबॉल के खेल प्रारंभ होंगे। रहली विधानसभा क्षेत्र में कबड्डी खेल प्रारंभ हो गया है अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी खेल प्रारंभ होंगे 01 से लेकर 20 दिसंबर 25 तक करीब 12 खेल जिसमें एथलीट हाई जंप लॉन्ग जंप कबड्डी वॉलीबॉल टेबिल टेनिस कुश्ती 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ हॉकी हैंडबॉल बास्केटबॉल शामिल है 25 दिसंबर को एक तारीख निश्चित होगी और संपूर्ण भारत में एक साथ सांसद खेल महोत्सव का समापन होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लाइव आकर इसका समापन करेंगे। 
उन्होंने कहा उद्देश्य केवल यही है इंडिया खेल फिट रहे। जिस प्रकार से हमारे बुंदेलखंड की बेटी क्रांति गोंड ने संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया इस प्रकार से हमारे दमोह लोकसभा के क्षेत्र के बच्चे भी खेल के क्षेत्र में अग्रसर हो और विश्वपटल पर दमोह का नाम रोशन करें। भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन संपूर्ण देश में किया जा रहा हैए उसके प्रथम चरण का आयोजन दमोह लोकसभा क्षेत्र से सांसद राहुल सिंह द्वारा आयोजित किया गया। आज जो सफलतापूर्वक आयोजन हुआ है उसके लिए सहयोग करने वाली सभी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। यूनिटी का संदेश देने के लिए विभिन्न विभागों के द्वारा सहयोग दिया जा रहा है जिसमें जिसमें पुलिस प्रशासन नगरीय प्रशासन खेलकूद विभाग नेहरू युवा केंद्र शामिल है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल लोकेंद्र पटेल लकी भैया नितेंद्र सिंह लोधी एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी अरूण तिवारी रामेश्वर चौधरी महेश पटेल संजय सेन अमित बजाज संजय यादव मनीष तिवारी राघवेंद्र सिंह परिहार भरत यादव सुरेश पटेल देवकीनंदन पटेल दिलीप चौरसिया प्रिंस जैन यशपाल ठाकुर राजेंद्र चौरसिया कमलेश चौदह अरूण सोनी संतोष रोहित महेंद्र राठौर शैलेष पटेल कुलदीप पटेल अंकित ठाकुर शिवेंद्र तिवारी सत्यम चौबे आलोक चौबे गौरव चौरहा राजुल चौरहा महेंद्र लोधी तथा कृष्णा पटेरिया म्युजिकल ग्रुप द्वारा वंदे मातरम गाया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन गोपाल पटेल द्वारा व्यक्त किया गया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर क्रांति गौड़ का सांसद राहुल सिंह लोधी ने किया स्वागत.. दमोह_संसदीय_क्षेत्र की बड़ा मलहरा विधानसभा अंतर्गत घुवारा की बेटी अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी क्रांति गौड़ का तहसील ग्राउंड, दमोह में आयोजित स्वदेशी मेला में स्वागत कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सांसद राहुल सिंह ने सम्मान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री श्याम शिवहरे, जिला महामंत्री श्री महेश पटैल, श्री रामेश्वर चौधरी, मंडल अध्यक्ष, मेला आयोजक व पार्टी के देवतुल्य ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित रहें।

वोट चोरी करके सरकार बनाना निंदनीय- मानक पटेल.. दमोह। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला कांग्रेस प्रभारी पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब आर पार की लड़ाई का वक्त आ गया है।

भाजपा जितनी फूहड़ता जितनी बेईमानी हो सकती है वह सब करने पर उतारू हो गई है जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मानक पटेल ने कहा कि बिहार राज्य का चुनाव भाजपा की जितनी की राज्य सरकारे है उनके द्वारा बिहार में ही रहकर रूपये पैसो के दम पर लुटा गया वह निंदनीय है। जिला प्रभारी रक्षपाल सिंह, लाखन सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा कुर्सी का जितना दुरूपयोग कर सकती है जमकर कर रही है। पूर्व विधायक अजय टंडन, पूर्व जिलाध्यक्ष रतनचंद जैन, मनु मिश्रा, लोकसभा एवं विभानसभा प्रत्याशी चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप खटीक, तिलक सींग, राव बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा कुछ भी करले हम अडिग है कांग्रेस के प्रति समर्पित है और जो एसआईआर वर्तमान में चल रहा है वह सरकारी बीएलओ के साथ नाम जुड़वाने कटवाने में लगे हुए है।
इस अवसर पर तेजीराम रोहित, संजय चौरसिया, प्रदीप पटेल, लालचंद राय, अमर सींग, रजनी ठाकुर, आशीष पटैल, घनश्याम यादव, परम यादव, लक्ष्मण सींग, प्रशांत पाठक, सुषमा विक्रम ठाकुर, दृगपाल सिंह लोधी, बसंत कुशवाहा, शमीम कुरैशी, बसंत कुशवाहा, उवेद गौरी, अभिषेक यादव, अजय जाटव, रत्नेश सोनी समेत अनेकों कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments