Ticker

6/recent/ticker-posts

शराब दुकान के कर्मचारियों को अगवा कर 3 लाख की डिमांड करने वाले 4 आरोपी थार कार के साथ गिरफ्तार.. इधर दस किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ अकेला चर्चित आरोपी गिरफ्तार..

अपहरण के 4 आरोपी थार कार के साथ गिरफ्तार

दमोह। तेंदूखेडा पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण करने वाले 4 आरोपियों को बिना नंबर की थार कार के साथ गिरफ्तार करने में सफल्ता प्राप्त की है। मामल शराब दुकान के मैनेजर द्वारा अपने तीन साथियों के अपहरण से जुड़ी रिपोर्ट का है। जिसमें चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रेस नोट के जरिए मामले का खुलासा किया गया है। समझा जा सकता है कि पूरा मामला शराब दुकान से फ्री में शराब तथा अवैध बसूली गुंडागर्दी से जुड़ा है..
पुलिस प्रेस नोट के अनुसार अमित सिंह मैनेजर कम्पोजिट शराब दुकान तेन्दूखेडा ने रिपोर्ट दज्र कराई थी कि 14 नवंबर को देर रात वह पुष्पेन्द्र जायसवाल हेमन्त जोशी मनीष उर्फ चंदन लोधी पहाड सींग लोधी शराब दुकान के बाहर दुकान बंद करके खडे थे। तभी एक काले रंग की थार गाडी एवं एक काले रंग की किया गाडी से आए सुदीप लोधी धर्मेन्द्र लोधी सन्नी सरदार राघवेन्द्र लोधी सुमित मिश्रा ने गालीगलौच करते हुए हेमन्त मनीष और पहाड सींग को जबरजस्ती किया कार में पीछे बिठा कर अगवा करके ले गए थे। वहीं  तीन लाख रूपए नहीं देने पर तेन्दूखेडा मे शराब दुकान नही चला पाने की धमकी दी गई थी।

 जाते जाते फिरौती के तीन लाख रूपये पाटन टोल के आगे दीपू ढाबा पर नही लाने पर तीनों का मर्डर करके करके नदी मे फेंक  देने की धमकी दी गई थी।  रिपोर्ट पर थाना तेंदूखेडा में अपराध क्र 471 25 धारा 140;2 296 190 191 351;3 बीएनएस का कायम किया गया। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में एएसपी सुजीत भदोरिया एवं  एसडीओपी तेंदूखेडा देवीसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में गठित तेंदूखेडा थाने की पुलिस टीम ने कार्यवाही प्रकरण के चार आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। 

घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर की थार कार जप्त कर आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया । प्रकरण में आरोपी धर्मेन्द्र लोधी एवं सुदीप लोधी थाना के गुण्डा बदमाश होकर पूर्व में जिला बदर रहे हैं तथा प्रकरण में अन्य आरोपी राघवेन्द्र लोधी उर्फ राघवेन्द्र मम्मा निवासी पाटन का फरार है जो पाटन थाना के मर्डर के केस में जेल से पेरौल पर चल रहा था। जिसकी तलाश जारी है । प्रकरण में थाना प्रभारी तेंदूखेडा उनि नीतेश जैन  सउनि गजराज सिंह के साथ पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा । 

दस किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ अकेला चर्चित आरोपी गिरफ्तार.. दमोह कोतवाली पुलिस के द्वारा दस किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा लिए एक चर्चित आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज करके कोर्ट में पेश किया जा रहा है। खास बात यह है कि गांजा प्रकरण के ओर प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी एक्सीलेंस स्कूल क्षेत्र से होना बताया गया है जहां कि पूर्व में भी अनेक बार गांजा आरोपी की गिरफ्तारी बताई जा चुकी है..

एसपी श्रुतकीर्ती सोमवंशी के अनुसार 14 नवंबर की रात कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर केएन कालेज के पीछे एक्सीलेंस स्कूल ग्राऊंड मे रेड कार्यवाही कर आरोपी शेरु उर्फ जितेन्द्र राजपूत निवासी अभाना के कब्जे से 10 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 150000. रुपये का जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली में अपराध क्र 901 2025 धारा 8 20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
मामले में जारी पुलिस विज्ञप्ती के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में मुखबिर सूचना तंत्र मजबूत किया था जिसके तारतम्य में दिनाँक 14 11 2025 की रात्रि में यह कार्यवाही की गई। प्रकरण मे सराहनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारी मनीष कुमार उप निरीक्षक वंदना गौर प्रधान आरक्षक अभिषेक चौबे देवेंद्र रैकवार महेश यादव आरक्षक नरेंद्र पटेरिया मनोज पांडे बेनी प्रसाद प्रदीप चौधरी नवल किशोर यादव कृष्ण कांत व्यास आयुश मिश्रा रहे। 

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षो में पुलिस टीमों द्वारा गांजा प्रकरणों में की जाने वाली अधिकांश कार्यवाही में पथरिया फाटक ओवर ब्रिज तथा एक्सीलेंस स्कूल के आस पास से ही आरोपियों का पकड़ा जाना बताया जाता रहा है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन्हीं दोनों स्थानों के आसपास गांजा तस्करों से सप्लाई लेने वाले भी पहुचते होगे लेकिन उनका कभी भी नहीं पकड़ा जाना या बच कर निकल जाने को लेकर चर्चाओं को बाजार भी सरगर्म रहा है।

Post a Comment

0 Comments