Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्किट हाउस पहाड़ी पर शराबी तत्वों के जमघंट की खुली पोल.. टीम उम्मीद ने सैकड़ों बाटल, हजारों डिस्पोजल, चिप्स कुरकुरे गुटखा पैकेट को भरकर स्वच्छता का दिया संदेश..

सर्किट हाउस पहाड़ी पर शराबखोरी की खुली पोल

दमोह के सर्किट हाउस पहाड़ी पर एक बार फिर शराबी तत्वों के जमघंट की पोल खुलती हुई नजर आई है। पुलिस प्रशासन के यहां पर अनेक प्रतिबंध के दावों के बीच टीम उम्मीद द्वारा रविवार को चलाए गए स्वच्छता अभियान के दौरान शराब की सैकड़ों ,खाली बोतले समेटी गई। साथ ही डिस्पोजल के खाली गिलास कुरकुरे नमकीन गुटखा आदि के हजारों पाउचों को समेटकर भरने में 15 बड़ी बोरिया भर गई। इसके बाद भी यहां पर अभी काफी कुछ बिखरा हुआ। आईए जानते है सर्किट हाउस पहाड़ी पर स्वच्छता अभियान की कहानी ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल की जुवानी

 दमोह टीम उम्मीद एक पहल दमोह के लिए के द्वारा जटाशंकर धाम में सर्किट हाउस की पहाड़ी पर रविवार सुबह 8 से 10 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया गया 2 घंटे के इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व शहर के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल ने किया जिसमें उम्मीद टीम के राकेश राठौर महेंद्र सिंह लोधी दीपक राजपूत जितेंद्र अहिरवाल धर्मेंद्र सोनी स्वास्थ्य विभाग से श्री पुनीत मिश्रा श्री तहसीलदार गुर्जर एम आर श्री शिरीश खरे सहकारी बैंक में कार्यरत अफसर खान स्कूली छात्र अभियान वर्मा अर्जुन प्रताप सिंह सहित नगर पालिका कर्मी भी शामिल रहे. 2 घंटे के स्वच्छता अभियान में पहाड़ी पर फ़ैली गंदगी को साफ किया गया, साथ ही सड़क के दोनों ओर का कूड़ा कचरा भी हटा दिया गया..

स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल ने बताया कि यहां पर लगभग 100 से ज्यादा शराब की बाटलें भारी मात्रा में डिस्पोजल गिलास चिप्स कुरकुरे और गुटखा के हजारों पैकेट मुंगफली के छिलकों आदि को हटाने में प्लास्टिक की 15 बड़ी थैली भर गई अभी भी काफी मात्रा में यहां पर यह सब कूड़ा/कचरा मौजूद है यहां लगातार सफाई अभियान रखने पर ही पहाड़ी को कचरामुक्त किया जा सकेगा साथ ही यहां पर गंदगी फ़ैलाने वालों पर भी प्रशासन को सख्ती बरतना होगी यहां 20-20 मीटर की दूरी पर कूड़ेदान भी लगना चाहिए ताकि लोग पहाड़ी पर फ़ैला कचरा इसमे इकट्ठा कर सकें मैं माननीय कलेक्टर श्री सुधीर कोचर जी से कह कर यहां पर डस्टबिन लगवाने का भी प्रयास करूंगा ताकी लोग स्वयं से भी कचरा यहां वहां ना फेंके हरीश पटेल ने आगे कहा कि शहर के बीचो-बीच इतना अच्छा स्थान है इसे हम सबको स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करना होगा अन्य शहर में ऐसे पहाड़ी स्थान पर जाने के लिए 20 से 50 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है जबकि हमारे शहर के किसी भी कोने से इस पहाड़ी पर आने मे 5 से 10 मिनट ही लगते हैं..

आज के इस अभियान में सुबह से सैर के लिए आने वाले कई युवा और बुजुर्गों ने भी स्वच्छता में अपनी भागीदारी निभायी और उम्मीद टीम के लगातार स्वच्छता के प्रति चल रहे इस अभियान की सराहना की स्वास्थ्य विभाग के पुनीत मिश्रा ने पूरे समय स्वच्छता में टीम उमीद का साथ दिया और कहा कि शहर के लिए स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में हरीश पटेल का यह सराहनीय प्रयास एक मिसाल बनेगा आने वाले समय में शहर अवश्य स्वच्छ और सुंदर बनेगा एम आर श्री शिरीश खरे ने कहा सकारात्मक सोच के साथ टीम उम्मीद का यह कार्य औरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है इस अभियान में शहर के लोगों को भी शामिल होना चाहिए सबके प्रयासों से ही स्वच्छता में हम आगे निकल पायेंगे।

Post a Comment

0 Comments