Ticker

6/recent/ticker-posts

पुणे से लौटे किसान की खेत में हत्या करने वालों का नहीं लगा सुराग.. इधर किसान मुकेश यादव की हत्या के मुख्य आरोपी अपचारी बालक सहित 2 पार्टनर गिरफ्तार..

 खेत में हत्या करने वालों का नहीं लगा सुराग..

दमोह जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है। मुंडेरी ग्राम पंचायत के पुरेनहाऊ गांव में छिंथा तालाब के पीछे शनिवार सुबह खेत में एक किसान का खून से लथपथ शव मिला। पुलिस इसे हत्या मान रही है, लेकिन आरोपी अभी अज्ञात है। मृतक की पहचान 55 वर्षीय बेनी प्रसाद कड़ेरे के रूप में हुई है। उनके बेटे अशोक कड़ेरे ने बताया कि बेनी प्रसाद एक सप्ताह पहले ही पुणे से मजदूरी कर गांव लौटे थे। वह तब से खेत में सिंचाई के लिए रुक रहे थे।
अशोक कड़ेरे ने बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे वह अपने जीजा हीरालाल के साथ पिता को खाना देने खेत पर गए थे। पानी की मोटर चालू करने के बाद वे घर लौट आए और बेनी प्रसाद खेत में बनी झोपड़ी में सो गए। शनिवार सुबह जब अशोक अपने जीजा के साथ दोबारा खेत पर पानी की मोटर देखने पहुंचे, तो उन्होंने पिता को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। झोपड़ी में जाकर देखा तो बेनी प्रसाद का शव खाट के नीचे खून से लथपथ पड़ा था। उनके सिर, गर्दन और मुंह पर किसी धारदार हथियार से वार के गहरे घाव थे।
सूचना मिलते ही जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी देवी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि एक सप्ताह के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जबेरा से मयंक जैन की खबर..
देहात थाना क्षेत्र में खेत में हत्या के आरोपी पुलिस गिरफ्त में. दमोह देहात थाना अंतगर्त 11.12 नवंबर की दरम्यानी रात लाडन बाग बरिया वाले खेत मे मुकेश यादव निवासी पुराने आरटीओ के पास की हत्या कर दी गई थी। इस अंधे कत्ल में मुकेश के खेतिहर पार्टनरों पर हत्या की आशंका जताई जा रही थी। वहीं 15 नवंबर की शाम एसपी श्रुतकीर्ती सोमवंशी द्वारा किए गए खुलाासे से साफ हो गया कि साथियों ने ही मुकेश की हत्या की थी।
मामले में देहात थाना पुलिस ने तीन आरोपियो को राउण्ड अप किया है जिनमे एक प्रकरण का मुख्य आरोपी अपचारी बालक तथा दो आरोपी मृतक के खेती के पार्टनर है पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपियो ने मृतक मुकेश के साथ ठेका की जमीन मे पार्टनर होना फसल मे नुकसान होने की बजह से आरोपी राजा उर्फ बाबा यादव निवासी पिपरिया अहीर द्वारा मका से भरी ट्राली चोरी कर ले जाते समय मृतक द्वारा देख लेना व रोक कर वापिस रखवा देना इसी बेज्जती का बदला लेने तथा मुकेश द्वारा हिस्से का पूरा पैसा वापिस न करने के विवाद के कारण योजना बनाकर मुकेश यादव की कुल्हाडी से मार कर हत्या कर दी गई थी।  प्रकरण में सराहनीय कार्य करने वालों में निरीक्षक रचना मिश्रा उप निरीक्षक प्रसीता कुर्मी सउनि अकरम खान अभय सिंह के साथ पुलिस एवं साईबर टीम का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments