SIRअभियान को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक
दमोह। एस आई आर 2025 के अंतर्गत मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में जिला स्तरीय विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी श्री गौरव रणदिवे उपस्थित रहे। उनके साथ प्रदेश मंत्री एस आई आर संभाग प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर, जिलाध्यक्ष श्री श्याम शिवहरे, जिला प्रभारी श्री सतानंद गौतम, पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक श्री जयंत मलैया, दमोह सांसद श्री राहुल सिंह, जिला महामंत्री श्री रामेश्वर चौधरी, श्री अरुण तिवारी, श्री महेश पटेल, एस आई आर जिला प्रभारी श्री नरेंद्र व्यास, पूर्व विधायक श्रीमती सोनाबाई अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू कटारे मंचासीन रहे।
बैठक की शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। साथ ही सामूहिक राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाया गया। प्रदेश महामंत्री गौरव रणदिवे के प्रथम दमोह आगमन पर जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया एवं दमोह जिला के निरंतर प्रवास के माध्यम से संगठन को और अधिक मजबूत किया जायेगा। प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश मंत्री का शॉल श्रीफल से स्वागत किया गया एवं श्री जागेश्वर नाथ जी का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री गौरव रणदिवे ने अपने संबोधन में कहा कि एस आई आर 2025 के अंतर्गत मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य हर हाल में समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से पूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली पहचान हैं और संगठन का मूल भाव है “सभी सुखी रहें, सभी प्रसन्न रहें।” सभी को साथ लेकर चलें क्योंकि पार्टी सनातन, राष्ट्र एवं गरीब, जनकल्याण के लिए कार्य करती है। प्रदेश मंत्री एवं एस आई आर संभाग प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि यह अभियान लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे मतदाता सूची अधिक सटीक, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनेगी। उन्होंने कहा कि एस आई आर के माध्यम से प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। श्री पाराशर ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अभियान के दौरान पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें, घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करें और शासन के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं की सक्रियता और समर्पण से ही यह अभियान सफल होगा और इससे आगामी चुनावों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक मजबूत होगी। जिलाध्यक्ष श्री श्याम शिवहरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिले के प्रत्येक बूथ पर एस आई आर अभियान को मजबूती के साथ लागू किया जा रहा है। कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को फार्म भरने, दस्तावेज सत्यापन और जागरूकता में सहयोग कर रहे हैं। एस आई आर प्रक्रिया में प्रत्येक कार्यकर्ता सतर्क एवं सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन के हर कार्यकर्ता को यह लक्ष्य लेकर काम करना है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। एस आई आर जिला प्रभारी नरेंद्र व्यास ने एस आई आर प्रक्रिया पर जिला की संपूर्ण विधिवत जानकारी एवं वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। बैठक का संचालन महामंत्री महेश पटेल एवं आभार महामंत्री अरूण तिवारी ने किया। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया गया तथा अभियान को गति देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।





0 Comments