बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की असमय जान गई
दमोह एसपी श्रुतकीर्ती सोमवंशी के निर्देशन बनाम पहल पर हेलमेट जागरूकता अभियान चलाकर समाजसेवी संस्थाओं से हेलमेट देने तथा हादसे रोकने समझाईस के साथ हेलमेट प्रदान किए जा रहे है। बुधवार शाम जबलपुर रोड पर एसपी ने स्वयं अनेक लोगों को जागरूक करके हेलमेट दिए थे वहीं रात में हटा रोड पर बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। यदि यह लोग हेलमेट पहने होते तो शायद इनकी जान बच जाती।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात हटा दमोह मार्ग पर दो बाइको के बीच हुई सीधी भिड़ंत में गंभीर तीन लोगों को हटा के सिविल अस्पताल पहुचाया गया था। जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया था। मृतकों में सुरेश पिता बब्बू लोधी 22 वर्ष हटा से बाइक से अपने गाँव सुजानपुरा जा रहा था।
वहीं दूसरी बाइक से डालचंद पिता दामोदर पटेल 35 वर्ष एवं बन्नू पिता मुकंदी काछी 30 वर्ष निवासी रुसल्ली हटा तरफ आ रहे थे। हटा दमोह मार्ग पर मंगलम ढाबा के पास इनकी बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में दोनों बाइको के परखच्चे उड़ गए। वहीं मौके पर ही ड्ल्लू पटेल एवं सुरेश लोधी की दर्दनाक मौत हो गई।
वही गंभीर घायल बन्नू काछी का इलाज हटा सिविल अस्पताल में जारी है। गुरुवार को पोस्टमार्टम उपरांत दोनों मृतकों के शव उनके गांव पहुचे जहा गमगीन माहौल में उनके अंतिम संस्कार संपन्न हुए। इस दौरान भी लोग यह कहने से नहीं चुके की यदि हेलमेट पहने होते तो शायद जान बच जाती..
एसपी स्वयं कर रहे हेलमेट जागरूकता मुहिम का नेतृत्व
हटा दमोह रोड पर हुए बाइक हादसे के कुछ घंटे पहले ही जबलपुर रोड पर एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने स्वयं खड़े होकर बाइक सवार लोगों को हेलमेट पहनने के लिए न केवल जागरूक किया था बल्कि उन्हें निशुल्क हेलमेट प्रदान किए थे। लेकिन दूसरी तरफ हटा रोड पर या दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो युवकों की जान चली गई।
दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए दमोह एसपी श्रुतकृति सोमवंशी के द्वारा अभाना तिराहे पर दर्जनो की संख्या में बुधवार को हेलमेट का वितरण किया गया था। खास बात यह थी कि यह हेलमेट शहर के विभिन्न सेवाभावी समाज सेवी संगठनों से प्राप्त किए गए थे। एसपी का कहना था कि जिले भर में लोगों को जागरूक करने के साथ एक हजार से अधिक हेलमेट वितरण करने का लक्ष्य लेकर चल रहे है जिसके वितरण का यह पहला चरण था।
इस दौरान एसपी ने छोटे -छोटे एक्सीडेंट में भी कभी कभी मोटरसाइकिल चालकों की मौत हो जाने की बात करते हुए समझाएं देते हुए कहा था कि इससे उनके परिवार को बहुत ज्यादा क्षति पहुंचती हैं। यह अभियान हमारे लिए एक शुरुआत है हम इसको बड़े पैमाने पर लेकर जाएंगे। और जो भी व्यक्ति जन समुदाय या संगठन हमारी मदद करना चाहता हो, अभियान से जुड़ना चाहता हो वह हमसे जिला पुलिस कार्यालय या संबंधित थाना में थाना प्रभारी से संपर्क कर सकता है।
कांग्रेस नेता ने घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंच कर जान बचाई.. कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा अपनी कार से बुधवार रात बिशना खेड़ी गांव से लौट रहे थे। रास्ते में दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो जाने से तीन घायल सड़क पर बेशुध पड़े थे। आसपास ग्रामीण की भीड़ लगी हुई थी लेकिन एंबुलेंस आने में देरी की वजह से घायलों की जान का खतरा बना हुआ था।
ऐसे में मनु दादा ने अपनी कार रोक कर हालात को समझा अपने साथियों को कार से नीचे उतारकर घायलों को अपनी कार में बैठाया तथा तथा जिला अस्पताल में घायलों की लाने की सूचना देते हुए फटाफट घायलों को साथ लेकर अस्पताल रवाना हो। करीब आधे घंटे में जब अस्पताल पहुंचे तो स्टेचर आदि के साथ घायलों को अटेंड करने तथा इलाज की तैयारी की जा चुकी थी।अस्पताल परिसर में गाड़ी में से फटाफट घायलों को उतार कर अंदर ले जाकर उनका इलाज शुरू कर दिया गया समय रहते उपचार मिल जाने से तीनों की जान बच गई। घायलों में एक बाइक पर जाहर सिंह बिश्नखेड़ी एवं दूसरी बाइक पर इमलिया के सूरज सिंह एवं उनकी मां हरि बाई शामिल थी। जिनके समय रहते अस्पताल पहुंच जाने से बड़ी जनहानि टल गई तथा यह सभी लोग मनु दादा का हृदय से धन्यवाद साधुवाद देते हुए भी नजर आए।



0 Comments