पात्र हितग्राहियों को आवास की दूसरी किस्त जारी..
दमोह । नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाले पात्र हितग्राहियों के लिए जिन्हें 2017 से 2025 तक प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्रदान किये है और जिन्हें पहली किस्त मिल चुकी हैं तथा दूसरी या तीसरी किस्त मिलना बाकी है, ऐसे पात्र हितग्राही नगर पालिका परिषद दमोह में 2017 से 2025 तक का बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड जमा कर अपना शेष भुगतान प्राप्त करे सकते हैं..
इस संबंध में पूर्व वित्तमंत्री दमोह विधायक जयंत मलैया कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के माध्यम पात्र हितग्राहियों से यह आग्रह किया गया है कि प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत नगर पालिका परिषद दमोह को पांच करोड़ से अधिक की राशि उक्त मद में आ चुकी हैं, जिसे प्राप्त करने के लिए लाभार्थी नगर पालिका में संपर्क कर शेष राशि का भुगतान प्राप्त कर सकते है। दमोह नगरीय क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए लाभार्थीयों को सरकार की ओर से आवास सहायता राशि प्रदान की जा रही है जिसका सभी पात्र हितग्राही लाभ ले।
मागंज 3 में घटिया सड़क निर्माण का विरोध.. नगर के अनेक वार्डो में इन दिनों सीसी रोड निर्माण का कार्य विभिन्न मदों से कराया जा रहा है लेकिन वर्षो बाद बन रही गलियों की सड़कों की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिससे इनके निर्माण के ओचित्य पर भी सवाल उठाए जाने लगे है। वहीं लोगों के विरोध के बाद भी पालिका अधिकारी से लेकर जिम्मेदार घटिया निर्माण की समीक्षा करने को भी तैयार नहीं है।
ऐसे ही कुछ हालातों के बीच शहर के मांगज वार्ड तीन में चल रहे सड़क के घटिया निर्माण कार्य का वार्ड के लोगों द्वारा खुलकर विरोध करते हुए पार्षद के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई गई। इस दौरान नगरपालिका के उपयंत्री से लेकर अन्य जिम्मेदारों के मौके पर नहीं पहुचने पर सीसी रोड निर्माण का कार्य बंद करा दिया गया है। लोगों का कहना है सालों के बाद सीसी का कार्य कराया जा रहा है लेकिन इसमें गुणवत्ता का ध्यान देने के बजाए ठेकेदार के द्वारा मनमानी की जा रही है। सड़क निर्माण में लापरवाही और लीपापोती का स्थानीय लोगो के विरोध पार्षद से शिकायत के बाद काम बंद कराया गया है।पार्षद ने ठेकेदार पर पेवर ब्लॉक चोरी का लगाया आरोप, कलेक्टर से शिकायत.. दमोह। नगर के मागंज वार्ड क्रमांक 3 में रोड निर्माण कार्य के दौरान पेवर ब्लॉक चोरी होने का गंभीर मामला सामने आया है। सरदार पटेल वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद बालकृष्ण रमेश यादव ने कलेक्टर दमोह को शिकायत पत्र सौंपकर ठेकेदार पर शासकीय सामग्री चोरी करने का आरोप लगाया है।
पार्षद ने शिकायत में उल्लेख किया है कि मागंज वार्ड नं. 3 में पंजाब नेशनल बैंक के पास इशांत बिल्डकॉन द्वारा रोड क्र. 1 का निर्माण कार्य जारी है। निर्माण के दौरान सड़क पर लगे पुराने पेवर ब्लॉक (मोल्ड), जो अभी भी अच्छी स्थिति में थे, ठेकेदार द्वारा निकालकर कहीं और भेज दिए गए। लगभग 4 ट्राली पेवर ब्लॉक होने की बात कही गई है, जिनकी कीमत करीब 30 से 40 हजार रुपये बताई जा रही है। पार्षद के अनुसार, यह सामग्री नगर पालिका में जमा की जानी थी, लेकिन बिना सूचना के ठेकेदार ने उन्हें हटाकर चोरी कर लिया। जब वार्ड वासियों और पार्षद ने ठेकेदार से जानकारी मांगी तो स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया और पेवर ब्लॉक चोरी हो जाने की बात कही गई। पार्षद ने मांग की है कि चोरी हुए पेवर ब्लॉक को वार्ड में वापस कराया जाए ताकि छोटे-छोटे रास्तों की मरम्मत में उनका उपयोग किया जा सके। साथ ही ठेकेदार की इस हरकत पर उचित कार्रवाई करने की अपील भी की गई है।




0 Comments