Ticker

6/recent/ticker-posts

अब घर बैठे बनेगा जीवन प्रमाण पत्र, मात्र 70 रूपये में डोर स्टेप सेवा शुरू.. कलेक्टर जनसुनवाई में 191 आवेदनों पर, 25 पंचायतों में भी जन सुनवाई.. कलेक्टर ने SIR कार्यों का लिया जायजा..

अब घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र, 70 रू में डोर स्टेप सेवा 

दमोह। भारतीय डाक विभाग ने पेंशनधारकों की सुविधा के लिए एक सराहनीय पहल की है। अब पेंशनधारकों को जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) बनवाने के लिए न तो बैंक जाना पड़ेगा और न ही डाकघर। डाक विभाग ने “Door Step Service” शुरू की है जिसके तहत पोस्टमैन आपके घर आकर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तैयार करेगा। इस सेवा के लिए केवल 70 रूपये का मामूली शुल्क निर्धारित किया गया है।

डाक विभाग की इस व्यवस्था से वरिष्ठ नागरिकों को अत्यधिक राहत मिलेगीए क्योंकि वे अपने घर के सुरक्षित और आरामदायक वातावरण में ही प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे। तैयार होने के बाद डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सीधे ऑनलाइन माध्यम से संबंधित पेंशन प्रदाता संस्थान तक पहुँच जाता है जिससे अलग से जमा करने की आवश्यकता नहीं रहती।  इस सेवा के सफल संचालन के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक दमोह शाखा के प्रबंधक लक्ष्मीनारायण पाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सेवा से जुड़ी किसी भी जानकारी या सहायता हेतु मोबाइल नंबर 9893115877 जारी किया गया है।

इस सेवा के अंतर्गत 81 वर्षीय श्री कुलदीप कुमार चौबेए जो एमपीआरडीसी से सेवानिवृत्त हैं का जीवन प्रमाण पत्र ब्रांच पोस्ट मास्टर ब्रजेश पटेल द्वारा उनके निवास पर जाकर बनाया गया। श्री चौबे ने इस पहल की सराहना करते हुए डाक विभाग को आशीर्वाद दिया। इसी प्रकार वृद्धावस्था और बीमारी के कारण घर से बाहर न निकल पाने वाली लीला देवी विश्वकर्मा तथा जबलपुर नाका निवासी गोपाल जी और नीमा बाई नामदेव के जीवन प्रमाण पत्र भी उनके घर पर ही बनाए गए। यह पहल क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ नागरिकों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध हो रही है।
कलेक्टर जनसुनवाई में 191 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 191 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान 07 आधार कार्ड सेवा 03 आयुष्मान कार्ड 02 लीड बैंक 16 महिला एवं बाल विकास एवं 102 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही जनसुनवाई के दौरान कुछ सामुहिक आवदेन भी दिए गए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह लोकसेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
25 पंचायतों में हुई जन सुनवाई.. आज 25 पंचायतों में जनसुनवाई के क्रम में कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 31 निराकृत एवं 01 आवेदन लंबित है। इसमें नोहटा अभाना सहित चिन्हित 25 पंचायत स्तर पर जन सुनवाई की गई। 

कलेक्टर ने SIR कार्यों का लिया जायजा..दमोह। SIR प्रक्रिया के अंतर्गत जिले में चल रहे गणना प्रपत्र वितरण कार्य की प्रगति का जिला प्रशासन द्वारा मैदानी स्तर पर निरीक्षण किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने ग्राम पटना बुजुर्ग और अर्थखेड़ा सहित कई ग्रामों में पहुंचकर गणना प्रपत्र वितरण एवं प्रपत्र फीडिंग कार्य की वास्तविक स्थिति जानी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य समयसीमा के भीतर कार्य सुनिश्चित किया जाये।

इसी क्रम में एसडीएम हटा राकेश सिंह मरकाम ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों में कार्य की प्रगति कम पाई गई थी वहां निरीक्षण कर सबंधितों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए ताकि आगे कार्य तेजी से हो सकेगा। साथ ही एसडीएम दमोह आरएल बागरी ने बादंकपुर में गणना प्रपत्र वितरण कार्य का निरीक्षण किया और उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments